Saturday, September 27, 2014

मां तेरे प्यार ने ही जहान का विस्तार किया है,
तूने हर सितम सह कर भी सिर्फ प्यार किया है,
बेटे ने हाल नही पूछा चला गया बीवी के पास,
मां तूने फिर भी रात भर बेटे का इंतजार किया है। रैना"

हँसता खेलता संसार मिला मुझको,
चमन रोशन गुलजार मिला मुझको,
कोई और चाह तमन्ना नही है मेरी,
ख़ुश रैना"मां का प्यार मिला मुझको,"रैना"



 

Sunday, September 14, 2014

main ishke

मैं बीमारे इश्क तेरा दवा दे दे,
अब तेरे घर का मुझे पता दे दे,
गर तेरा कसूरवार हुआ "रैना"
बेझिझक मरने की सजा दे दे। "रैना"


कानों में मिश्री सी घोलने लगी है,
हिंदी अब विदेशों में बोलने लगी है।
लगता है हिंदी के अच्छे दिन आ गए हैं।
यही पूजा आरती, जय मां भारती। रैना"

Saturday, September 13, 2014

एहसास होता मुझे प्यार करता है,
मगर इजहार करने से डरता है।
ये तो कहने की बातें है "रैना"
यहां कोई न किसी के लिए मरता है। "रैना"


हम तो पागलों से घूमते रहते है,
चांदनी रातों में तुझे ढूंढते रहते है,
हम से तो मयकश ही बेहतर है,
जो मस्ती में झूमते रहते है। रैना" 

nhi milta tere

तेरे शहर में वफ़ा का सिला नही मिलता, दगा करो और मजे से रहो,
चमत्कार को अब नमस्कार होता,चाहे दिल है काला पर सजे से रहो। रैना"

जख्म देता दवा नही करता,
बेदर्दी दिल से जुदा नही करता,
बुझने वाला है इश्क का शोला,
पास बैठा मगर हवा नही करता।
जिस कदर तू निभा रहा हमसे,
रैना"दोस्त ऐसा हुआ नही करता। रैना"

 

Saturday, September 6, 2014

हंसना सीख लिया मैंने रोना छोड़ दिया है,
जमाने से नाता तोड़ उससे जोड़ लिया है। रैना"