Monday, October 20, 2014

tumhe fikar nhi hmari

तुम्हे फ़िक्र नही हमारी???
हम रात भर तेरी यादों को गले लगा रोते है। रैना"

wqt karta hai

वक़्त करता है शरारत मुझसे,
दिल पे लगे जख्म कुरेदता रहता। रैना"

मैंने तो न मांगता मखमली गद्दे तुझसे,
सोने के लिए थोड़ी सी जमीं दे दे। "रैना"

लक्ष्मी जी दिवाली के दिन जरूर आ जाना,
मुद्दत से मुफ़्लिसी ने मेरे घर डेरा लगा रखा है। रैना"

अब वफ़ा का मोल नही,
हर कोई शक की नजर से देखता है। रैना"

मंदिर में भी अब बैठने को जगह नही मिलती,
पुजारी भी पैसे वाले को ही बैठने को कहता है। रैना"

 


Friday, October 17, 2014

मुद्दत पहले बिछुड़े मगर फिर भी वो दिल के पास है।
रैना"वो भी न भूले होगे हमे ये भरोसा पूरा विश्वास है। रैना"


मेरी आँखों से बरसात बरस रही,
तुम नहाने की बात करते हो। रैना"

Saturday, October 11, 2014

मेरा महबूब इतना ही ख़ास करता है,
उसका हो जाता जो विश्वास करता है,
इम्तहान लेना उसकी अदा फितरत,
अपने दीवाने को न उदास करता है। "रैना"
तुझसे बिछुड़ के ये पाया है,
 मेरे हिस्से में गम आया है।
जिसको समझा मैंने अपना,
अफ़सोस वो गैर पराया है।  
खुद को रोशन न कर पाई,
शमा ने हस्ती को मिटाया है।
मौत कई बार आई घर मेरे,
आकर तूने मुझे बचाया है।   
"रैना" को तलब उजाले की,
तूने दोनों को न मिलाया है। "रैना"   

तुझसे बिछुड़ने का मलाल रह गया 
जेहन में अनसुलझा सवाल रह गया,
निरंतर दिल पर चढ़ रही काली काई,
कहने को चेहरा गौर लाल रह गया। रैना"


सुर से ताल मिलाई न गई,
लय में ताली बजाई न गई,
कहने को हम समझदार है,
मैं की हस्ती मिटाई न गई। रैना" 


Friday, October 10, 2014

mere maula kiasi ko

मेरे मौला किसी को न तंगहाली देना,
सब के हिस्से में अमन खुशहाली देना,
"रैना"हर तरफ बरसे प्यार की बरखा
तू भूल कर न किसी को गाली देना। "रैना"

पैरों के कांटें चुनता रहता हूं,
राहे मंजिल पे चलता रहता हूं,
दुश्वारियां बहुत है मुश्किलें,
रोता नही हंसता रहता हूं। "रैना"





Wednesday, October 8, 2014

तुझसे मिलने की तलब बढ़ती जाये,
अफ़सोस तूने न आये उम्र घटती जाये।
आखिर कब तलक साफ रखू घर को,
निरंतर दीवारों पे काई चढ़ती जाये।
उन राहों में तो फैला है गुप अन्धेरा,
जिन राहों पे तू बेख़ौफ़ चलती जाये।
"रैना" तुझको क्यों समझ नही आती,
जिंदगी शमा की तरह पिगलती जाये। रैना"

Monday, October 6, 2014

जाना है तो चले जाओ,
अब और न तड़फाओ,
नैना बेताब है बहाने को। रैना"  

jab se tera

जब से तेरा दीवाना हो गया,
सारा शहर बेगाना हो गया।
देख तेरे हसीन मस्त जलवे,
तीरे नजर का निशाना हो गया।
मैं तो मरने की सोच रहा था।
अब तो जीने का बहाना हो गया।
सिर्फ चेहरा ही खिला खिला है,
इंसान का दिल काला हो गया।
अब तो शहर में तेरे ही चर्चे,
"रैना"तो इक अफ़साना हो गया। "रैना"   

बहके क़दमों को कभी रोका कीजिए,
अपने बारे में भी कभी सोचा कीजिए।
जिनको दिल के करीब रखा हो कभी,
उनसे भूल कर भी न धोखा कीजिए।
दिल का क्या अक्सर भटक जाता है,
हाथ से निकल न जाये टोका कीजिए।
दूसरों के घरों पे रहती है नजर तेरी,
रैना"अपने घर का भी मौका कीजिए।"रैना"