Tuesday, November 11, 2014

aane wale ko to jana

आने वाले को तो जाना होगा,
देखना ये है क्या बहाना होगा,
उसको अपना बनाने के लिए,
पहले मैं मैं को मिटाना होगा। रैना"


कलम घिसने वाले  देखते रह जाते,
इनाम पा जाते मस्का लगाने वाले।रैना"


प्रसिद्द कवि बनने के लिए  यूँ न मिलती मंजूरी है,
पुरस्कार पाने के लिए नेता से दोस्ती जरूरी है। रैना"

साकी ने हम से ही फेरी आंखें,
औरों को जाम पिलाए रहा है।रैना"  

No comments:

Post a Comment