Sunday, September 29, 2013

hansna aata hai

दोस्तों के नाम प्यार भरा पैगाम

हंसना आता है रोने के बाद ही,
हासिल होता कुछ खोने के बाद ही।
ऐसी आदत फितरत कोई क्या कहे,
जागे हम इन्सां सोने के बाद ही।
यादों की मेहरबानी गम में तड़फते, 
गम कम हो आँखें धोने के बाद ही।
सरकारी बाबू तो कहते शान से,
हम तो जागें कुछ होने के बाद ही।  
काली लम्बी "रैना" तन्हा काट ले,
पीया तो मिलना गौने के बाद ही।राजेन्द्र रैना गुमनाम"

No comments:

Post a Comment