दोस्तों के नाम प्यार भरा पैगाम
हंसना आता है रोने के बाद ही,
हासिल होता कुछ खोने के बाद ही।
ऐसी आदत फितरत कोई क्या कहे,
जागे हम इन्सां सोने के बाद ही।
यादों की मेहरबानी गम में तड़फते,
गम कम हो आँखें धोने के बाद ही।
सरकारी बाबू तो कहते शान से,
हम तो जागें कुछ होने के बाद ही।
काली लम्बी "रैना" तन्हा काट ले,
पीया तो मिलना गौने के बाद ही।राजेन्द्र रैना गुमनाम"
हंसना आता है रोने के बाद ही,
हासिल होता कुछ खोने के बाद ही।
ऐसी आदत फितरत कोई क्या कहे,
जागे हम इन्सां सोने के बाद ही।
यादों की मेहरबानी गम में तड़फते,
गम कम हो आँखें धोने के बाद ही।
सरकारी बाबू तो कहते शान से,
हम तो जागें कुछ होने के बाद ही।
काली लम्बी "रैना" तन्हा काट ले,
पीया तो मिलना गौने के बाद ही।राजेन्द्र रैना गुमनाम"
No comments:
Post a Comment