बने विश्व की महाशक्ति सारा संसार हिल जाये,
जो सुलह शांति से भारत में पाकिस्तान मिल जाये,
राम रहीम वाहेगुरू सुन ईशा मजबूर लोगों की पुकार,
दोनों देशोंवासियों के मन में अमन का फूल खिल जाये।
रैना"हाथ मिलने लगे हैं फिर दिल भी मिलेंगे जरूर,
जो नीयत नीति हो साफ तो रास्ता भी निकल जाये। रैना"
मंजिल उड़ने से नही,
उड़ान भरने से मिलती है। रैना"
कामयाबी के लिए रिस्क तो लेना पड़ेगा,
क्योकि कामयाबी का दूसरा नाम रिस्क है।
मोती तो उसी को मिलता जो जान हथेली पर रखता है,
मरने का रिस्क न लेने वाले सीपियाँ इकठ्ठी करते रहते। रैना"
खासकर युवा दोस्तों के लिए
हादसों से बचा लो दिल को,
गेंद के जैसे न उछालो दिल को,
दिल क्या दिल की कीमत जानो,
बेहतर होगा समझा लो दिल को।
लगाम रखो दिमाग के हाथों,
चाहे मोती खिला पालो दिल को।
ये दुनिया तो सारी मतलब की,
रैना" इक उससे लगा लो दिल को। रैना"
जात होगी न धर्म होगा,
साथ तेरे तेरा कर्म होगा। रैना"