Sunday, June 29, 2014

mje me ktega

फिर मजे में कटे गा सफर अपना,
गर तू दिल में बना ले घर अपना।
मुझे हरपल डर सा लगा रहता है,
रैना"कहने को सारा शहर अपना। रैना"

Friday, June 27, 2014

kbhi hm bhi kisi ko

अपनी आँखों में तैरते नजारें थे,
हम भी कभी किसी को प्यारे थे,
वक्त की खता या दोष जमाने का,
बने दुश्मन जो हमनवा हमारे थे। रैना"  

Thursday, June 19, 2014

dil ki gli se gujar

दिल की गली से गुजर जाता है कोई,
रात भर जागने की सजा दे कर। रैना"
सितारे तोड़ने की सोचते हैं ???
मगर,पहले पहाड़ बना रहे है। रैना"

Tuesday, June 17, 2014

mat puchho

तुम ये मत पूछो हालत हमारी क्या है,
डाक्टर भी ढूंढ न पाया बिमारी क्या  है।
खता मौसम की कसूर इस जवानी का,
रैना"भला गलती इसमें तुम्हारी क्या है।रैना"  

Sunday, June 15, 2014

tukhko dekhne ko

तुझको देखने को तरसे नैना,
भादो की बदली से बरसे नैना,
गम है मुझे इसी बात का रैना"
तू न जाने कितने तड़फे नैना। रैना"
  

Saturday, June 14, 2014

jre ko aftaf bnane

जर्रे को आफताब बनाने का हुनर तो उसमें है,
वैसे इन्सान तो हीरे को भी पत्थर बना देता है। रैना"

Friday, June 13, 2014

मझदार नही साहिल देखते है,
रास्ता नही मंजिल देखते है,
हम धुन के पक्के चलते रहते,
मौसम को बुझदिल देखते है। रैना"


अधिकतर कलम के सिपाही?????
अब सो गये है,
जागते पूंछ हिलाने के लिये?????
ख़िताब पाने के लिये।रैना" 

Thursday, June 12, 2014

uski ki kirpa se vishesh

उसने किया विशेष प्रबंध है,
हरपल आनन्द ही आनन्द है,
इसके तो हम आदी हो गए है,
बीवी से हर रोज होता द्वन्द है। रैना"

गैर तो उठ कर जाने लगे हैं,
अपने भी नजरें चुराने लगे है,
तुम तो जरा ठहर ही जाते,
खुदगर्ज जनाजा उठाने लगे है। रैना" 

Tuesday, June 10, 2014

meri aanho men

मेरी आँखों में वो सपना न रहा,
किसी की तलब तड़फ़ना न रहा
गैरों से भला रैना" क्या कहता,
मेरा अपना अब अपना न रहा। रैना"

fir dil ke

दोस्तों दिल थम के पढ़ना

बुझे शोलों को हवा दे रहा कोई,
दूर बैठा मेरा नाम ले रहा कोई। रैना"

Monday, June 9, 2014

tere shar me

तेरे शहर में आया अब ये कैसा दौर है,
किसी का न किसी पे चलता जोर है,
मतलब की भेंट चढ़ गया फर्ज का धर्म,
चेहरा खिला खिला मन में बैठा चोर है। रैना"
सुप्रभात जी -------------जय जय मां

Sunday, June 8, 2014

sima ko tumm


तुम दिन रात यूं भागते क्यों हो,
हरपल परेशान जागते क्यों हो।
यहां कोई किसी को कुछ न देता,
भिखारी से भीख मांगते क्यों हो।रैना"

इक तुम ही नही मसरूफ़ जमाने में,
हमें भी सिर खुजाने की फुरसत नही। रैना"
    मसरूफ=बिजी,व्यस्त

वो कोशिश करने की बात तो करते है मगर,
अफ़सोस बात को अमली जामाँ नही पहनाते। रैना"

तेरे घर का रस्ता जब मिलता,
रैना"मन का गुल तो तब खिलता। रैना"

ajnmi ko bachane ki

अजन्मी बेटी को????
बचाने की दुहाई देने वालो,
जन्म ले चुकी????
तुम से बचाई न गई,
फांसी पर लटकाई गई????
पेड़ पर रेप करने के बाद।रैना"

चाहे दूर हो फिर भी हाल तो बता सकते हो,
वैसे आना मुश्किल ख्वाबों में आ सकते हो,
मेरा चमन तुम हरगिज महका नही सकते,
गलती से एक आध फूल तो खिला सकते हो। रैना"



Saturday, June 7, 2014

ik bar milne ka bhana bta de

तुझसे मिलने को दिल बेकरार हुआ,
तेरी हर अदा से मुझको प्यार हुआ,
तुम कब ह्टाओगे चेहरे से चिलमन,
इंतजार भी अब तो हद से पार हुआ। रैना" 

देखता रहता हूं हाथों की लकीरों को,
पलट पलट के तेरी उन तस्वीरों को,
इन्सान के हाथ है सिर्फ रोना धोना,
रैना"वो बदल सकता है तकदीरों को। रैना"

Friday, June 6, 2014

kash tum bhi

काश तुम जो वफ़ा करते,
हक़ दोस्ती का अदा करते,
चार घड़ी और हम जी लेते,
यूं मरने की न खता करते। रैना"


सनम तुझे मिलने को दिल करता है,
गुले खिजा खिलने को दिल करता है,
तू शमा बन के इक बार जल तो सही,
तेरे गले लग के जलने को दिल करता है। रैना"

mujhe tera fikar hone


दिल के घर में ज़िकर होने लगा,
मुझको तेरा ही फ़िकर होने लगा,
दिल बेचैन बेकरारी का आलम,
रैना" यूं इश्क का असर होने लगा।रैना

रैना"तुझसे पूछना फ़क़त ये ही सवाल है,
तू बेवफा तेरी याद बावफा क्या कमाल है,
तू रहता था कभी साथ मेरे साया बन कर,
क्या मज़बूरी थी जो बदला तेरा ख्याल है। रैना"

Thursday, June 5, 2014

hamraj ne raj chhupa ke


जिसको दिल में बसा के रखा,
उसने ही हर राज छुपा के रखा,
अफ़सोस होता खुद से शिकवा,
क्यों रकीब से दिल लगा के रखा। रैना"

बिछुड़े तुझसे मगर भूले नही है,
सावन है पर बाहों के झूले नही है। रैना"

 मत पूछो हाल हमारा,
दिल इस कदर टूट गया है की,
फेविकोल भी बेअसर हो गया। रैना" 
-

Wednesday, June 4, 2014

mera hal byan krti

मेरा हाल बयां करती मेरी आँखें,
बेख़ौफ़ तीर चला रही तेरी आँखें,
यूं मिला के बेचैन किया दिल को,
फिर भला क्यों तूने हैं फेरी आँखें। रैना"  

Tuesday, June 3, 2014

dil jl jal ke rakh huaa

जी कुछ कमेंट्स जरूर करना

दिल जल के राख हुआ कुछ न बचा जलाने के लिये,
सुख गए आँखों के कुऐं पानी न बचा बहाने के लिये।
जो मेरे दिल में कभी रहते थे मौजिज मेहमां बन के,
रैना"अब वो अक्सर सपनों में आते सताने के लिये। रैना"
मौजिज मेहमां =मुख्यातिथि  

तेरे लिए मेरा दिल इस कदर पागल है,
हर खूबसूरत शै को अपना कहने लगा है। रैना"

Monday, June 2, 2014

hil jaye

बने विश्व की महाशक्ति सारा संसार हिल जाये,
जो सुलह शांति से भारत में पाकिस्तान मिल जाये,
राम रहीम वाहेगुरू सुन ईशा मजबूर लोगों की पुकार,
दोनों देशोंवासियों के मन में अमन का फूल खिल जाये।
रैना"हाथ मिलने लगे हैं फिर दिल भी मिलेंगे जरूर,
जो नीयत नीति हो साफ तो रास्ता भी निकल जाये। रैना"  

मंजिल उड़ने से नही,
उड़ान भरने से मिलती है। रैना"

कामयाबी के लिए रिस्क तो लेना पड़ेगा,
क्योकि कामयाबी का दूसरा नाम रिस्क है।
मोती तो उसी को मिलता जो जान हथेली पर रखता है,
मरने का रिस्क न लेने वाले सीपियाँ इकठ्ठी करते रहते।  रैना"

खासकर युवा दोस्तों के लिए
हादसों से बचा लो दिल को,
गेंद के जैसे न उछालो दिल को,
दिल क्या दिल की कीमत जानो,
बेहतर होगा समझा लो दिल को।
लगाम रखो दिमाग के हाथों,
चाहे मोती खिला पालो दिल को।
ये दुनिया तो सारी मतलब की,
रैना" इक उससे लगा लो दिल को।  रैना" 

जात होगी न धर्म होगा,
साथ तेरे तेरा कर्म होगा। रैना"