तुझसे मिलने को दिल बेकरार हुआ,
तेरी हर अदा से मुझको प्यार हुआ,
तुम कब ह्टाओगे चेहरे से चिलमन,
इंतजार भी अब तो हद से पार हुआ। रैना"
देखता रहता हूं हाथों की लकीरों को,
पलट पलट के तेरी उन तस्वीरों को,
इन्सान के हाथ है सिर्फ रोना धोना,
रैना"वो बदल सकता है तकदीरों को। रैना"
तेरी हर अदा से मुझको प्यार हुआ,
तुम कब ह्टाओगे चेहरे से चिलमन,
इंतजार भी अब तो हद से पार हुआ। रैना"
देखता रहता हूं हाथों की लकीरों को,
पलट पलट के तेरी उन तस्वीरों को,
इन्सान के हाथ है सिर्फ रोना धोना,
रैना"वो बदल सकता है तकदीरों को। रैना"
No comments:
Post a Comment