Wednesday, December 31, 2014

kuchh to sabr krna

कुछ ओ सबर करना होगा,
जीने के लिए मरना होगा।
सिकंदर को भी हारना पड़ता,
पहले खुद से ही लड़ना होगा।
यार से आंख लगाने के लिए,
पाठ इश्क का तो पढ़ना होगा। रैना"
अपनों से किनारा कर ही लिया,
हाये गैरों के घर वो जाने लगे,
पहले मुझसे अच्छा न कोई और था,
अब औरों को अच्छा बताने लगे।
दिल टूट के टुकड़े टुकड़े हुआ,
फ़क़त आलम है ,बेकरारी का,
इक ठोकर में घर मेरा तोड़ दिया,
पूरा करने में जिसको जमाने लगे। रैना"

apni shkti takt

अपनी शक्ति को पहचाने,
नववर्ष में करने की ठाने।
गये वर्ष क्या कमी रही है,
बेहतर है हिसाब करे जाने।
हरपल की है अपनी कीमत,
कोई न आये गा समझाने।  
दिन महीने यूं साल गुजरे,
नववर्ष आया" बतलाने।रैना"

aaane wale ki jstju

आने वाले की जुस्तजू करना,
जाने वाले से गुफ्तगू करना,
जो मिला वो तेरी किस्मत,
तू न मिले की आरजू करना। रैना"

आने वाले की इंतजार में जाने वाले को भुला दिया हमने,
खड़ा देखता रो रहा है कोई तो किसी को हंसा दिया हमने,
दस्तूर जमाने का चढ़ते सूरज को ही हम नमस्कार करते,
मतलब निकला अलविदा कह के हाथ हिला दिया हमने। रैना"

chlna sikho

चलना सीखो सम्भलना सीखो,
दीपक  के भांति जलना सीखो।रैना"
 

chlna sikho smbhlna sikho,


Tuesday, December 30, 2014

jtn kr usse

जतन करले उससे दूरी न रहे,
वो आये ख्वाइश अधूरी न रहे।
खुद को इस कदर मसरूफ रखे,
शाम ढ़ले तो काम जरूरी न रहे।
जमीं पे कुछ तो काम किया जाये,
सिर्फ अख़बारों में मशहूरी न रहे।
गर रैना"उससे लग जाये लगन,
पास तेरे फिर मजबूरी न रहे। रैना"
 

mnjil khi aur


मेरी आँखों से जो बहते आंसू ,
कोई रूठा दिल मेरा टूटा है,
हम गैरों से शिकवा कैसे करदे,
अपनों ने ही रैना" को लूटा है . रैना"

बेशक तू रहता पास मेरे फिर क्यों इतनी दूरी है,
मुझको तो न समझ आये ये क्या तेरी मजबूरी है,
अर्ज"रैना"की सुन ले तू जरा चिलमन सरका लेना,
अब मैंने तो ये जान लिया तुझसे मिलना जरूरी है। रैना"

निखरे निखरे तुम लगते हो ये मशवरा किसका है,
लगता तुम भी जान गए जो दिखता वो बिकता है।
रंगत देख बहारों की अब तुम भी कितने बदल गये,
रैना"तुम्हारे सामने अब गिरगट भी कब टिकता है। रैना"
 

Monday, December 29, 2014

बुझ जा शमा या तू जला  दे मुझको,
कुछ तो वफ़ा का भी सिला दे मुझको,
यूँ कब तलक घुट घुट मरेगे हम भी,
इक बार ही रैना" मिटा दे मुझको। रैना"

andaj apna

अन्दाज अपना तो जमाने से जुदा होगा,
पहले नही ऐसा तमाशा यूँ हुआ होगा,
इक साथ दोनों छोड़ जायेगे शहर अपना,
डोली तिरी मेरा जनाजा भी विदा होगा।" रैना"

Sunday, December 28, 2014

dard jiske hisse aata hai

दर्द जिसके हिस्से आता है,
वो तप के निखर जाता है,
ये सच है झूठ नही "रैना"
जो खोता है वो ही पाता है। रैना"

मेरे ख्वाबों ख्यालों पे देते हो पहरा,
आखिर मेरा तझसे क्या रिश्ता है। रैना"
मुरझाये चेहरे पे "रैना"अब जमाल नही आता,
ऐसा कोई पल नही जब तेरा ख्याल नही आता। रैना"

काश हम शब्द कुंज होते,
फिर लिख लेते जीवन गाथा विस्तार से। रैना"

wada kiya magr nibhaya

वादा किया मगर निभाया न गया,
भटकने से मन को बचाया न गया,
सोते सोते गुजारी तमाम जिन्दगी,
गफ़लत में खुद को जगाया न गया। रैना"

पीना तो चाहते थे जामे चश्म ,
अफ़सोस पीने से पहले डूब गए। रैना

मेरी बीवी की दर्द भरी कहानी
फेसबुक से लगा ली आंखे,अपनी कोई कदर नही,
बेवफा ने चुरा ली आंखे ,अपनी कोई कदर नही।
जालिम मेरा पीया दीवाना फेसबुक का हो गया,
मुझसे उसने घुमा ली आंखे अपनी कोई कदर नही। रैना"

Saturday, December 27, 2014

mere liye duaa

तू मेरे लिए दुआ मत करना,
पर दिल से जुदा मत करना,
बुझने दे अब इश्क के शोले,
गुजारिश है हवा मत करना। रैना"

फूल दिल का खिला ही नही,
कोई अपना मिला ही नही,
नसीब से सब हासिल होता,
तभी रैना"को गिला ही नही। रैना"
मेरे दिल के रेगिस्तान पर अब भी किसी के पैरो के निशां बाकी है। रैना"

वर्ष 2014 की समीक्षा
बहार आएगी जाएगी,
मगर कांग्रेस पार्टी ?????
2014 में मोदी द्वारा दिया गया???
जख्म ;;;;;;;
कभी न भूल पायेगी। रैना"

हम ये  नही कहते की हमें ज्यादा दे,
मगर जितनी मेहनत करे,
उतना फल तो जरूर  दे देना ताकि हमारा दिल न टूटे। रैना"
मेरे कूचे से होकर कोई जाता नही,
खोलू कैसे दरवाजा खटखटाता नही,
तन्हाई से हो गई मोहब्बत मुझको,
काली रात से मैं अब घबराता नही। रैना"

जामे जहर जिंदगी पीना नही आया,
मरना सीखा मगर  जीना नही आया,
मुद्दत से बैठे हैं "रैना" हम इन्जार में,
लहरें आई मगर सफीना नही आया। रैना"
मां बाप को तन्हा छोड़ना नही,
भाई से कभी नाता तोड़ना नही,
बहना से मुख कभी मोड़ना नही,
रिश्तों की अहमियत समझ ले,
तू ऐरे गैरे से रिश्ता जोड़ना नही। रैना"

Wednesday, December 24, 2014

pal ki

यू घड़ी पल की खबर नही,
मन को फिर भी सबर नही,
मतलब की इस दुनिया में,
अब इंसान की कदर नही। रैना"
दिल के दरवाजे पे किसी ने दस्तक न दी,
इंतजार में  गुजरती जा रही है जिन्दगी। रैना"

 जिंदगी का बस यही मकसद है,
बाकी तेरी जुस्तजू में गुजर जाये। रैना"

हम अपने लिए ही कुछ नही कर पाए,
किसी दूसरे को सपने दिखाए कैसे। रैना"

हां के लिए नही कुयछ वहां के लिए करले,
वरना फिर पछताना पड़ेगा। रैना"
कसद है,






kbhi to mili gi

जिंदगी का क्या यू ही चलेगी,
कौन जाने कब शाम ढलेगी,
मस्ती में रहना सीख ले रैना"
दुनिया का क्या यू ही जलेगी। रैना"

 जिंदगी की दौड़ में पीछे रहा गए है,
 क्योंकि वैसे दौड़ना ही नही आता,
मौसम के  मानिंद न बदले "रैना"
हाथ पकड़ के छोड़ना ही नही आता। रैना"

Monday, December 22, 2014

jalne ka nam hai jindgi

चलने  का नाम जिंदगी  चलते रहना,
गिर गिर के  अक्सर सम्भलते रहना,
तूने दूर करना  जहान में फैला अन्धेरा ,
शमा के मानिन्द "रैना"तू जलते रहना। रैना"

Saturday, December 20, 2014

hamne nai rah

हमने नई राह तलाश ली है,
क्या कोई साथ चले गा। रैना"

tu mera sahara hai


खिला फूल चमकता सितारा है,
तेरा हर अंदाज अलग न्यारा है,
 हर अदा है तारीफ के काबिल,
बेशक  हर मौज का किनारा है।
मुमकिन नही तुझे भूल पाना,
अहसास मुझे  मेरा सहारा है,
अर्ज गुजारिश हटा दे चिलमन ,
देखना वो दिलकश नजारा है।
सजधज के चले है घर अपने,
यू मुफ्लिशि में जीवन गुजारा है।
रैना" गैरों से गिला नही करता,
उसको तो अपनों ने मारा है। रैना"

लौट आये फिर अपने शहर में,
भटके बहुत फिर भी कुछ हासिल न हुआ। रैना"

काश जिन्दगी से मुलाकात होती,
हुस्न के चर्चे इश्क की बात होती,
फिर तो मंजर और हसीं हो जाता,
रैना"जो सावन की बरसात होती। रैना"

इन्सान को भगवान मत समझो,
इंसान तो गिरगट के जैसे रंग  बदलता है। रैना"



Wednesday, December 17, 2014

bad muddat mujhe

आज बाद मुद्दत मुझे ख्याल आया,
मेरे कुछ दोस्त रहते हैं फेसबुक नामक शहर में। रैना"

खुदा हरगिज माफ़ नही करेगा उन्हें,
जिन्होंने मसल दिये गुल खिलने से पहले। रैना"

टूटा सपना आंख खुलने से पहले,
छूट गया है हाथ मिलने से पहले,
मत पूछो उन पे क्या गुजरी होगी,
मसले गये जो गुल खिलने से पहले। रैना"