Tuesday, December 30, 2014

jtn kr usse

जतन करले उससे दूरी न रहे,
वो आये ख्वाइश अधूरी न रहे।
खुद को इस कदर मसरूफ रखे,
शाम ढ़ले तो काम जरूरी न रहे।
जमीं पे कुछ तो काम किया जाये,
सिर्फ अख़बारों में मशहूरी न रहे।
गर रैना"उससे लग जाये लगन,
पास तेरे फिर मजबूरी न रहे। रैना"
 

No comments:

Post a Comment