Wednesday, December 31, 2014

aaane wale ki jstju

आने वाले की जुस्तजू करना,
जाने वाले से गुफ्तगू करना,
जो मिला वो तेरी किस्मत,
तू न मिले की आरजू करना। रैना"

आने वाले की इंतजार में जाने वाले को भुला दिया हमने,
खड़ा देखता रो रहा है कोई तो किसी को हंसा दिया हमने,
दस्तूर जमाने का चढ़ते सूरज को ही हम नमस्कार करते,
मतलब निकला अलविदा कह के हाथ हिला दिया हमने। रैना"

No comments:

Post a Comment