Monday, March 31, 2014

prtham shail putri

प्रथम शैलपुत्री माता,
जग विख्याता,
दुःख हरती मां,
 सुख की दाता।
रैना पे करो अपनी कृपा,
भवतारणी मां भाग्य विधाता। "रैना"

Sunday, March 30, 2014

mai tujhe apna bna nhi skta

दोस्तों बड़े दिनों बाद आप की
 नजर एक रचना कर रहा हूं
अपनी राय से अवगत करवाये।

तुझको अपना बनाऊ कैसे,
तू नही चाहता मैं चाहु कैसे।
गम की आंधी चल रही फिर,
दीप आशा का जलाऊ कैसे।
तेरे घर की राह न जाने कोई,
तेरे घर फिर मैं आऊ कैसे।
तू अन्दर बैठा अहसास मुझे,
सीना चीर कर दिखाऊ कैसे।
गर मैं रोता फिर तोहीन तेरी,
पलकों से मोती टपकाऊ कैसे।
रैना"अनजान तू बता दे मुझे,
लुटते कारवां को बचाऊ कैसे।रैना"  


Saturday, March 29, 2014

ham ne kya khoya tu


ये सितारा कब का खो चूका था वजूद अपना,
दोस्तों की रोशनी से फिर चमकने लगा है। रैना"

दिल के खण्डरों में अब कबूतरों ने घर बना लिए है। रैना"

गर्म पानी से छूट जाते है दाग सारे,
लेकिन आंसू दागे दिल मिटा न सके। रैना"

बड़े होने का मतलब ये हरगिज नही होता,
के हम भूल जाये औकात अपनी।रैना"

बदले यारों ने मिजाज ऐसे,
बदलते हैं गिरगट रंग जैसे,
खरीद लेता मैं प्यार अपना,
जेब में नही थे इतने पैसे। रैना"
उसकी मेहरबानी से खिले है गुल जैसे,
वैसे लोग तो मसलने को तैयार बैठे हैं। रैना"

साख सहमी हर गुल डरा डरा सा है,
बागवां बदल चूका है लिबास अपना। रैना"

मेरे वादों पे एतबार कर ले,
मैं नेता नही जो पलट जाउगा। रैना"

अफ़सोस मैं वोट किसको दूं,
हर कोई दाग़िल सा है,
चोर चोर मोसेरे भाई के जैसे। रैना"


वो तो कोई और थे आग बुझाने वाले,
अब बुझते शोलों को हर हाथ हवा देगा। रैना"

बहुत रोये वो हमसे बिछुड़ कर,
अफ़सोस रोये थोड़ी देर के लिए। रैना"

हम भी जीने का अंदाज बदल देते,
गर तुम मेरा हाथ पकड़ लेते। रैना"

Tuesday, March 25, 2014

मुझे तलब है तुझे पाने की,
अफ़सोस हिम्म्त जवाब दे देती है। रैना"

साथ रहता मगर बात नही करता,
खता उसकी कुछ कसूर मेरा है। रैना"

देश भक्ति का  दम तो भरते है मगर,
मतदान करेगे अपनी सुविधा के अनुसार। रैना"

 सबकुछ उसका अहसास है मुझको,
फिर भी हर शै पे अपना नाम खुदवा रखा है। रैना" 

मझदार में भटका ???
भटका ही रह जाता है,
आसमान से गिरा बदनसीब ????
खजूर में लटका रह जाता है।रैना"

उन्हें मुझसे गुफ्तगू करना गवारा नही,
वैसे आजकल एक पैसे में बात हो जाती है। रैना"

मोदी के चर्चे है राहुल भी गरजने लगे है,
मगर कुछ कुत्ते भौकने से बाज नही आते है। रैना"


कभी कभी दिल में अजीब सा दर्द होने लगता ऐसे,
सर्द मौसम में पुरानी चोट का दर्द उभर आता जैसे। रैना"

वैसे मैं दिन रात कलम चलाता हूं,
फिर भी उसका नाम लिख न पाता हूं,
वो शुभ घड़ी हसीन दिन कब आयेगा,
जब रैना"उसका नाम लिख पायेगा। रैना"


Wednesday, March 19, 2014

mujhse khfa hai

खुद से ही गिला "रैना मुझको,
मुझसे खफा साथ रहने वाला.रैना


किसके पक्ष में मतदान करे "रैना",
चोर चोर मौसेरे भाई नजर आते है .रैना"

मर मर के जीना सीख लिया मैंने,
जी जी के मरना नही आया "रैना" "रैना" 

Tuesday, March 18, 2014

kalm ke sipahi ko jab

कलम के सिपाही को जब से काम मिला,
दोस्तों से मिलना  भी  कम हो गया है। रैना"
 इबादत का सिला मिला मुझको,
भगवान ने पकड़ लिया हाथ मेरा। रैना"

Saturday, March 8, 2014

mahila diwas pe

महिला दिवस पे ?????
इसलिए खुश है मेरा दिल ??????
क्योकि आज सारा जहान???????
 मेरी मां को सजिदा कर रहा हैं। रैना"

नारी मां बहन बेटी पत्नी हमारी,
अहवेलना की शिकार बेचारी।

 उनका बदलना तय था लेकिन ???
वो इतनी जल्दी बद्लेगे यकीं नही होता। रैना"

ये अब फितरत इंसान की,
वक़त पे मुंहू फेर लेना। रैना"

आंसुओं की कदर क्या जानो,
तुम नहाते हो ठंडे पानी से। रैना"


Friday, March 7, 2014

nari shakti

महिला दिवस के शुभ अवसर पर
आदिशक्ति के अंश नारी शक्ति के
चरणों में श्रदा सुमन अर्पित करता हूं।
मुझ पर अपना आशीर्वाद बराबर बनाये रखे।
सुप्रभात जी  ………जय जय मां 

वक्त ने कीचड़ तो बहुत उछाला है,
मगर मेरी मां ने मुझे सम्भाला है,
मुझ पर मेरी मां की ऐसी मेहरबानी,
लोगों की जुबां पर लग गया ताला है। रैना"

Thursday, March 6, 2014

mai bhikhari hu

मैं भिखारी को तेरा प्यार दे दे,
वीरान गुलशन को बहार दे दे,
यूं मत लौटा तेरे दर से खाली,
तू मुफ़लिस को कुछ उधार दे दे। रैना" 
सुप्रभात जी  ………… जय जय मां

इल्तजा करते तकरार नही है,
मेरे हिस्से में क्यों बहार नही है,
मैं भी तो तेरा हिस्सा हूं या रब,
फिर तुझे मुझसे क्यों प्यार नही है। रैना"

  

maykash nhu mai

मैं मयकश हूं मुझ पे तोहमत न लगाओ,
इन्सान तो अब इन्सान का खून पीते हैं। रैना"

नंगे पैर बिनती कचरा,फुटपाथ पर ही सोती है,
कहने को जी रही वो,वैसे जिन्दा लाश ढोती है,
कहां गये वो बेटी बचाओ का नारा लगाने वाले,
क्या बेटियों की रक्षा सिर्फ़ कागजों में ही होती है। रैना"  

dekh aaina mahsus hone lga hai

देख आइना ????
महसूस होने लगा है ?????
शाम ढलने वाली है। रैना"

Wednesday, March 5, 2014

wah re

वाह रे मेरे हिंदुस्तान ????
अजन्मी बचाई जा रही है,
जो जन्म ले चुकी ????
वो कठपुतली बनाई जा रही है,
किसी की मंडी में बोली लगाई जा रही है,
और कोई कोठे पर नचवाई जा रही है।
कोई दहेज की बलि चढ़ाई जा रही है,
कोई कुलटा कह कर मरवाई जा रही है।
फिर भी लड़कियों की संख्या कम बताई जा रही है।
फिर ये इतना अत्याचार क्यों???
यदि लड़कियों की संख्या कम है,
और आप को इतना गम है तो ?????
बस इतना फर्ज निभाओ,
बेटी को आगे बढ़ाओ।
बेटी बचाओ नही,बेटी आगे बढ़ाओ का नारा लगाओ।
फिर कोई अजन्मी को मारने का पाप नही कमायेगा,
जब मां बाप को बेटी का भविष्य सुरक्षित नजर आयेगा।  
सुप्रभात जी  ………।जय जय मां 

Tuesday, March 4, 2014

bhart desh

महिला दिवस के पूर्व में ही रैना का कटु छक्का 

भारत में मेहनतकश के मन की कली कभी न खिलती है,
गधे खाते देशी घी की पंजीरी घोड़ों को घास न मिलती है। 
वैसे हर वर्ष बड़ी धूम से मनाया जाता महिला दिवस मगर,
अफ़सोस फिर भी नारी जलाई जाती अथवा दुखी हो जलती है। रैना"

Monday, March 3, 2014

jisne bhi kiya

रैना"तो बस समझ इतना ही समझ पाया है,
नारी का अपमान करने वाले ने दुःख पाया है,
मां,बहन,बेटी और पत्नी समस्त नारी के रूप है,
जग आदिशक्ति की अंश नारी की काया माया है।
सुप्रभात जी  ……………… जय जय मां  

Sunday, March 2, 2014

sun saki

सुन साकी सजा दे मुझको,
अब रिन्द बना दे मुझको,
मय पीना तो मेरी तौबा,
आंखों से पीला दे मुझको। रैना"

ऐसे सिर्फ चार प्राणी  हैं ?????
जो अक्सर भ्रम पाले रखते है।
इन चारों में शामिल हैं ?????
नेता,अभिनेता,कवि और पत्रकार।
मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूँ ?????
क्योकि मैं इन चारों रोगों से ग्रस्त हूं 

tune hi usko

तूने ही मुझको भुलाया है,
मैंने तुझे दिल में बसाया है।
वादा करके तोड़ दिया तूने,
दुश्मनों से दिल लगाया है।
बैठ कर कभी तो सोच लेता,
इस शहर में तू क्यों आया है।
मेरा अपना जो दावा करता,
वो सब गैर बेगाना पराया है।
तू यहां चार दिन का मेहमान,
वही जाना तू जहां से आया है।
रैना"अब भी कुछ गौर कर ले,
उसने खुद तुझको बुलाया है।
सुप्रभात जी। ....... जय जय मां     

Saturday, March 1, 2014

kya khub hai hawa

क्या खूब है हवा का नजारा,
हर तरफ महके मंजर प्यारा।
खाने पीने के बिना जी सकते,
मगर हवा बिन नही गुजारा।  
हवा के दम चले फिरे पुतला,
हवा निकले खेल ख़त्म सारा।
ऐसे बिछुड़ेगे"रैना"दुनिया से,
फिर मिलन न होगा दोबारा। रैना"