Wednesday, March 5, 2014

wah re

वाह रे मेरे हिंदुस्तान ????
अजन्मी बचाई जा रही है,
जो जन्म ले चुकी ????
वो कठपुतली बनाई जा रही है,
किसी की मंडी में बोली लगाई जा रही है,
और कोई कोठे पर नचवाई जा रही है।
कोई दहेज की बलि चढ़ाई जा रही है,
कोई कुलटा कह कर मरवाई जा रही है।
फिर भी लड़कियों की संख्या कम बताई जा रही है।
फिर ये इतना अत्याचार क्यों???
यदि लड़कियों की संख्या कम है,
और आप को इतना गम है तो ?????
बस इतना फर्ज निभाओ,
बेटी को आगे बढ़ाओ।
बेटी बचाओ नही,बेटी आगे बढ़ाओ का नारा लगाओ।
फिर कोई अजन्मी को मारने का पाप नही कमायेगा,
जब मां बाप को बेटी का भविष्य सुरक्षित नजर आयेगा।  
सुप्रभात जी  ………।जय जय मां 

No comments:

Post a Comment