Friday, March 7, 2014

nari shakti

महिला दिवस के शुभ अवसर पर
आदिशक्ति के अंश नारी शक्ति के
चरणों में श्रदा सुमन अर्पित करता हूं।
मुझ पर अपना आशीर्वाद बराबर बनाये रखे।
सुप्रभात जी  ………जय जय मां 

वक्त ने कीचड़ तो बहुत उछाला है,
मगर मेरी मां ने मुझे सम्भाला है,
मुझ पर मेरी मां की ऐसी मेहरबानी,
लोगों की जुबां पर लग गया ताला है। रैना"

No comments:

Post a Comment