Tuesday, August 16, 2016


दोस्तों आप के लिए खास

किस्मत का सारा खेल है कोई छोटा बड़ा नही,
वो चाहे तो सम्भव वरना कोई ऊंचा चढ़ा नही।
अपने साथ ले आता अपना सारा सामान भी,
वो बन जाये बड़ा विद्वान जिसने कुछ पढ़ा नही। 
मर्दों की ही चलती है ये सिर्फ कहने की बात है,
यूं ऐसा कोई शूरवीर नही जो बीवी से डरा नही।
इन्सान की हालत देख कर गिरगट परेशान है,
बात का धनी पक्का आजकल कोई खरा नही।
नफरत के झाड़ झंखाड़ अब यहां उगे तमाम है,
इस गुलशन में उल्फत का पौधा कोई हरा नही।
लूट कर खा गये सोने की चिड़िया भारत देश को,.
काले अंग्रेजों का कुआं पेट तो फिर भी भरा नही।
भारत माँ जब भी बुलायेगी हम दौड़ कर जायेगे,
देश के लिये मर मिटने को तैयार रैना"डरा नही। रैना"

No comments:

Post a Comment