रक्षाबन्धन विशेष
बेअसर हो हर इक बददुआ,
भाई के लिये बहन मांगे दुआ।
महके गुलशन बहना तेरा,
भाई के मन की भी यही सदा।
बहन भाई का पवित्र रिश्ता,
मतलब न आये बीच में खुदा।
कायम रहे रिश्तों की गरिमा,
इक दूजे से हो न दिल से जुदा।
राखी के धागें प्यार का बंधन,
बहन भाई से बस मांगते वफ़ा।
बहन मेरी तू खुशियों में खेले,
करे "रैना"अपना फर्ज अदा।रैना"""
No comments:
Post a Comment