Wednesday, August 17, 2016



रक्षाबन्धन  विशेष
बेअसर हो हर इक बददुआ,
भाई के लिये बहन मांगे दुआ।
महके गुलशन बहना तेरा,
भाई के मन की भी यही सदा।
बहन भाई का पवित्र रिश्ता,
मतलब न आये बीच में खुदा।
कायम रहे रिश्तों की गरिमा,
इक दूजे से हो न दिल से जुदा।
राखी के धागें प्यार का बंधन,
बहन भाई से बस मांगते वफ़ा।
बहन मेरी तू खुशियों में खेले,
करे "रैना"अपना फर्ज अदा।रैना"""
  

No comments:

Post a Comment