Saturday, January 11, 2014

mujhe tujhse

मुझे तुझसे प्यार है मां,
दिल मेरा बेकरार है मां,
भूल गई हो मां घर मेरा,
हरपल तेरा इंतजार है मां।
मन का आंगन सुन्ना है,
ममता की दरकार है मां।
औरों पे यकीं कैसे करू लू,
मतलब का संसार है मां।
रैना"हरपल इबादत करे,
मन में तेरा दरबार है मां। "रैना "
सुप्रभात जी ---जय जय मां   

No comments:

Post a Comment