Saturday, February 28, 2015

tere sdiyon ke dukh

तेरे सदियों के दुःख कट जायेगे वैष्णो रानी मईया का दीदार करले,
तुझे मनोवांछित फल मिल जाये माँ बाप का आदर सत्कार करले।
दीदार करले सत्कार करले -------------------------------------
सुप्रभात जी ------------------जय जय माँ  
अच्छी सूरत इन्सान का रुतबा बढ़ा देती है,
लेकिन सीरत बदसूरत को खूबसूरत बना देती है। रैना"
होली से पूर्व ही बधाई के साथ प्यारी सी रचना

रंगों का त्यौहार होली,
बरसाये है प्यार होली।
महक उठे मन उपवन,
मस्त बसंत बहार होली।
क्यों इतनी करता देरी,
देख मैं तो तैयार हो ली।
मुझ पे तेरा रंग चढ़ा है,
मैं तेरी तलबगार होली।
भगवन ऐसे ख़ुशी देना,
खूब खेले नर नार होली।"रैना"
चेहरे पे मुस्कान रखते,
दर्द दिल में तूफान रखते।
छोड़ कर अब डर बेवजह का,
हम हथेली पे जान रखते।
शान अपनी भी कम नही है,
दूसरों का भी मान रखते।
मस्त तन मन मदहोश रैना",
जो करे मन में ठान रखते। रैना"

Friday, February 27, 2015

जब मुख खोले जय जय माँ बोले ऐसा ही वरदान दे,
 सच को जाने खुद को पहचाने भक्ति का हमे दान दे।रैना"


लिखने में गुजारी मैंने उम्र तमाम,
फिर भी लिख नही पाया तिरा नाम। रैना"

लफ्जों का दरिया न जाने कहां से आता है,
मैं लिखता ही नही कोई मुझसे लिखवाता है।

                                

apna n tha

वो मेरा अपना न था,
आंखों में सपना न था।

अपनी उस दुआ का असर ढूंढती हूं,
तेरे प्यार की इक नजर ढूंढती हूं।रैना" 

मुश्किलें देख कर कुछ हैरान सा लगता है,
मुसाफिर आजकल परेशान सा लगता है।
दूर से देखो तो बड़े शौ रूम के जैसा लगे,
पास बैठ के खोलो बंद दुकान सा लगता है।
देश के लिये कुछ खास करेगे सोचना नही,
 नेता शातिर लोमड़ी शैतान सा लगता है।
दिलों में भरा लावा किसी वक्त फूट सकता,
 अब देश में आने वाला तूफ़ान सा लगता है। 
"रैना"तेरा आशिक इक तुझ पे फ़िदा यारा,
सच कहता दोस्त तू मेरी जान सा लगता है। रैना" 

Thursday, February 26, 2015

meri maa ka bhvn

मेरी माँ  का भवन है प्यारा प्यारा,मन को चैन अजब नजारा मिलता,
माँ वैष्णो रानी जी मेहर करती दीन दुखियों को यही पे सहारा मिलता। रैना"
सुप्रभात जी ------------------------------------जय जय माँ

Wednesday, February 25, 2015

ulft ki hwa n

उल्फ़त की हवा न कर पाये,
मेरे दोस्त वफ़ा न कर पाये।
हम मजबूर क्या करे रैना"
दुश्मन से दगा न कर पाये। रैना"

maa mriijjt

 वैष्णो रानी जगकल्याणी,
 मुझे अपना दास बना दे माँ,
तेरे चरणों से लगा दे माँ,
मेरी जीवन नईया डोली रही,
मोहे भव से पार लगा दे माँ। रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ

Tuesday, February 24, 2015

maa mri bhav ki bhuki

माँ मेरी भव की भूखी है,धन दौलत न चाहती है,

जो श्रदा से दर पे आये,उसकी बिगड़ी बनाती है। रैना"

सुप्रभात जी ---------------------------जय जय माँ

शोर मचाये सरकार,
कम हो रहा भ्रष्टाचार,
रैना"इसमें क्या तकरार,
पहले जहां लगता पांच सौ,
अब लगता सिर्फ एक हजार।
बढ़ती महंगाई को देखते हुए,
तो लगता है -????????-------
कम हुआ है भ्रष्टाचार।रैना" 

Monday, February 23, 2015

aaj tk

आँखों को आँखों से बचा के रखना,
लेकिन कोई सपना सजा के रखना,
कुछ भी पाना मुश्किल नही होता है,
बस हिम्मत को दोस्त बना के रखना।रैना"

jo maa ka bhkt

जो मां का भक्त प्यारा है,
उसका अन्दाज न्यारा है,
जहां की खुशियां हो हासिल,
वो जमीं पे चमका तारा है।रैना"
सुप्रभात जी ---जय जय मां


साथ रहते फिर बोलते क्यों नही,
क्या खफा हो लव खोलते क्यों नही। रैना"
गजब तस्वीर तो यह कहती है,
जिंदगी अक्सर सफर पे रहती है,
चल मुसाफिर पुकार रही,मंजिल,
धारा  अपने अन्दाज में बहती है। रैना"
बुरा नही भला करो,
जरा संभल चला करो,
अगर यकीन हो तभी,
कदम चला करो।
बुझे नही खिला करो,
शमा बनो जला करो,

2 1 2 2  1 2 1 2  2 2 11 2

नाम तेरा लिखा हुआ

रूह मेरी करे सदा तारीफ तिरी,
 
रूह से रूह की तार जब मिलती है,
तब मिटे गुप अंधेरा कली खिलती है,
महकता बाग़ फिर जिन्दगी हो रोशन,
फिर मजे में हसीं शाम वो ढ़लती है। रैना"





 

Sunday, February 22, 2015

ruh ki sunne ki aawaj

रूह से रूह की तार जब मिलती है,
तब मिटे गुप अंधेरा कली खिलती है,
महकता बाग़ फिर जिन्दगी हो रोशन,

Saturday, February 21, 2015

mujhe itni shkti de de maa

मुझे इतनी शक्ति दे दे मां,
तेरा ध्यान करू,गुणगान करू,
तेरे चरणों की भक्ति दे दे मां।
मुझे इतनी ------------
सुप्रभात जी -------जय जय माँ

मेरी वफ़ा को वो खता समझे,
हम बावफा वो बेवफा समझे,
है सोच अपनी क्या गिला शिकवा,
दिल में मिरे क्या है खुदा समझे। रैना"



 

jha baithhti

अपनी हर दुआ मेरे नज़र करती,
जहां बैठती मेरा ही जिकर करती,
मैं खुदगर्ज भुला मां की कुर्बानी,
फिर भी मां मिरा बहुत फ़िकर करती।रैना"

Thursday, February 19, 2015

"MISRA-E-OOLA" / " MISRA-E-SANI

इम्तहाने जिंदगी में बैठ कर देख लो,
सवाल उतने नही है जवाब जितने है। रैना"

sagar ki bebsi

तस्वीर पर तहरीर
सागर की बेबसी कोई समझता ही नही,
कोई परेशान कर रहा उसे मचलने के लिये। रैना"

hadse hote is kadar dekhe

दोस्तों आप  तव्वजो चाहुगा

हादसें होते इस कदर देखे,
रास्ता बदले हमसफ़र देखे। 
महल नेता का बनाने के लिए,
टूटते मुफलिसों के घर देखे।
श्मशान घाट में बीनते लकड़ी,
गरीब के बच्चे तो निडर देखे।
मतलब के  खातिर जड़े काटे,
वक्त से पहले सूखते शजर देखे।
"रैना"छुप नही सकते ऐब तेरे,
तुझे देखने वाले की नज़र देखे। रैना"

Wednesday, February 18, 2015

andaj apna n bdla kro

अन्दाज अपना न बदला करो,
मौसम नही तुम इन्सान हो।
सुप्रभात जी -------जय  जय मां

मेरा गुलशन है गुलजार मईया जी तेरी कृपा से,
बसा महक रहा है संसार मईया जी तेरी कृपा से,
रैना" की शोहरत न कभी इतनी औकात थी,
मेरे जीवन में आई  बहार मईया जी तेरी कृपा से। रैना"

tere darshn krke mata

तेरे दर्शन करके माता मुझे खुशियों का संसार मिला,
हो गई हर हसरत पूरी मां मुझको जो तेरा प्यार मिला,
रैना" झूठ नही ये सच जानो दीनों का मां ही सहारा है,
मां के जो दर्शन करता उसे सुख इस उस पार मिला।  रैना"

bdle log mausam ki karwat ke sath

 खुद को तेरे काबिल कर लू,
फिर तो सबकुछ हासिल कर लू।
तेरे दम से दुनिया रोशन,
तू जीवन में शामिल कर लू।रैना"

Friday, February 13, 2015

maa aana hai tere drshn ko

मां मैंने आना है तेरे दर्शन को,
शांत करना है भटके मन को,
 मुझ पे किरपा तू कर माता,
दूर कर दे सारी उलझन को। रैना"

Thursday, February 12, 2015

 ये जानते हम तू पराया है,
फिर भी फर्ज हमने निभाया है।
फोटो रखी सम्भाल के तेरी,
दिल से नही उसको हटाया है।
हम बावफा हो ही नही सकते,
फिर शोर ये किसने मचाया है।
"रैना" गिला अब हम करे किससे,
घर चांदनी ने ही जलाया है।

आजकल पैसा बहुत जरूरी है,
वरना हर ख्वाईश अधूरी है।
पैसा ही लिखता नई इबारत,
बिन पैसे क्या ख़ाक मशहूरी है।
पैसे की चाबी खोल दे हर ताला,
मिल जाती हर इक मन्जूरी है।
मायूसी परेशानी पीलापन झलके,
जेब में पैसा चेहरे का रंग सिंदूरी है।
अमीर ही खुशियों के संग खेले है,
गरीब को तो घेरे रखती मजबूरी है।
"रैना"गरीब बाप से पूछ कर देखना,
वो बताएगा पैसा कितना जरूरी है। रैना"

doston

दोस्तों आप को जान कर अति हर्ष होगा कि हमारी टीम द्वारा एक 200 पेज का साहत्यिक रचनाओं का संग्रह   प्रकाशित किया जा रहा है। इस संग्रह  में स्थापित एवं नये उभरते साहित्यकारों को शामिल किया जा रहा है। इस पुस्तक  में एक साहित्यकार की 9 चुनिंदा रचनाओं के अलावा उसका रंगीन फोटो के साथ परिचय प्रकाशित किया जायेगा। प्रत्येक रचनाकार को प्रकाशन अनुदान हेतु 2100 रूपये देय करने होगे। जिसके एवज  में रचनाकार को 21 पुस्तकें निशुल्क भेंट की जायेगी। यदि कोई रचनाकार अधिक पुस्तकें चाहता है तो उसे पुस्तक पर अंकित मूल्य का आधा देय करना होगा। पुस्तक विमोचन पर विशेष समाहरो आयोजित किया जायेगा। जिसमें संबंधित रचनाकारों को सम्मानित किया जायेगा। इस पुस्तक में कवितायें,ग़ज़ल,क्षणिकाएं एवं दोहे आदि रचनायें प्रकाशित की जायेगी।  इच्छुक रचनाकार निम्न पत्ते पर 15 मार्च 2015 तक अपनी स्वरचित अपने हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र के साथ चुनिंदा 20 रचनायें भेजे जिसमें से निर्णायक मंडल 9 रचनाओं को संग्रह में शामिल करने की स्वकृति प्रदान करेगा।अधिक  जानकारी मोबाइल फोन पर प्राप्त की जा सकती है।
राजेन्द्र शर्मा "रैना"जी के जी स्पोर्टस स्टोर,स्कूल रोड़ प्रीतनगर बराड़ा अम्बाला हरियाणा 133201
मोब 09416076914
साहू किशोर जैन "सफर"हैप्पी होम रेलवे रोड़ अम्बाला शहर (हरियाणा)
मोब 0912027727

Wednesday, February 11, 2015

congress

कांग्रेस अपनी हार से न दुखी है,
भाजपा का गुब्बारा फूटा है,
इसलिए कांग्रेस खेमे में फैली ख़ुशी है। रैना"

दीद को हरपल तरसते है,
याद में नैना बरसते है,
तुम न जानो क्या गुजरती है,
रात भर तन्हा तड़फते है। रैना"

सियासत का ऊंट किस करवट बैठेगा,
नही ?????/
किसी को अंदाजा,???????
चाय वाले को छोड़ जनता मफरल वाले का??????
दामन थाम सकती है। रैना"

इस दूरी का सबब क्या है,
मजबूरी का सबब क्या है।
तूने पहले न मानी थी,
मन्जूरी का सबब क्या है।
गुमनामी में कटी सारी,
मशहूरी का सबब क्या है।
रैना" उड़ते नही देखा,
मग़रूरी  का सबब क्या है। रैना"
QAAFIYAA / RADEEF " ...
 केजरीवाल का मिजाज देखेगे
पहले मोदी आजमा के देख लिया। रैना"

QAAFIYAA / RADEEF " ...
 केजरीवाल का मिजाज देखेगे
पहले मोदी आजमा के देख लिया। रैना"

गुस्ताखी के लिए माफ़ी ???????
वैसे गन्दगी की सफाई झाड़ू से ही होती है। रैना"

 

Monday, February 9, 2015

मां तूने बदली किस्मत है,
मिलगी गम से फुरसत है,
अब ये अपनी हसरत है,
मां करनी तेरी इबादत है।
सुप्रभात जी ----जय जय मां

plt kar dekhna

Tasveer par shair
चढ़ाना चैन साईकिल की मात्र इक बहाना है,
हम तो इक मुद्दत से तेरी राहों में बैठे  है। रैना"

Sunday, February 8, 2015

maa tera shara

मां तेरा सहारा मिल गया,
हर हसीं नजारा मिला गया,
मां रहमत की वर्षा की तूने,
डूबते को किनारा मिल गया। रैना"
सुप्रभात जी ------जय जय मां

hadse payar

हादसें प्यार में आम ही बात हो गई,
इश्क की राह में दिन चढ़े रात हो गई,
क्या करे दिल जले देख मौसम बहार का,
अश्क रुकते नही तेज बरसात हो गई। रैना"

Saturday, February 7, 2015

baithhi ho

तेरे रंग में रंगे तन मन मेरी मां,
खूब महके गा गुलशन मेरी मां,
जब तेरी किरपा मुझ पे होगी,
तभी होगा सफल जीवन मेरी मां। रैना"
सुप्रभात जी ------------जय जय मां

pas din ke

 दोस्तों जरा पढ़ कर देखना,
पास दिल के रहने वाले,
खास अपना कहने वाले,
अब तो दूर वो मुझसे जाने लगे है,
अफ़सोस गैर मुझको बताने लगे है।
उनका कुछ भी नही बिगाड़ सकते,
अलबत्ता खुद को ही मिटाने लगे है।
इक ठोकर में घर मेरा तोड़ डाला,
पूरा करने में जिसको जमाने लगे है।
इक मुद्दत से उनको मैंने नही देखा,
फिर भी सपनों में आकर सताने लगे है।
उनको खबर है कुछ हासिल नही होगा,
ये जोखिम फिर भी वो उठाने लगे है।
हाथों की लकीरों में लिखी न कामयाबी,
 "रैना"देख हाथों को आंसु बहाने लगे है।रैना"

Friday, February 6, 2015

MISRA-E-OOLA" / " MISRA-E-SANI" PROGRAMME KE 

 इश्क को चैन तन्हा कब मिले है,
खबर दो हुस्न को मैं आ रहा हूँ।।

Thursday, February 5, 2015

maa meri fariyad suno

मां मेरी सुन ले फरियाद,
तेरे चरणों में कर ले आबाद,
कट जाये ये लाख चौरासी,
व्यर्थ जन्म न हो बरबाद।
मां  मेरी सुन -----------
उलझन खड़ी है बाहें फैलाये,
डोर जीवन की उलझती जाये,
मां अम्बे बस तेरा सहारा,
घोर अंधेरा मन अति घबराये,
तंगहाल जीना हुआ बेस्वाद।
मां मेरी सुन -----------
सुप्रभात जी ----------जय जय मां
किसी दोस्त के कहने पर  लिखा है,
नम्बर आप ने देने है

हर अदा सबसे जुदा लगे है,
तू फकीरों की दुआ लगे है।
बज्म में चर्चे फकत तिरे है,
तू फ़िजा महकी हवा लगे है। रैना"

 नर ने शर्म उतारी क्यों है,
इतनी बदली नारी क्यों है।
तन्हा बैठ के सोच ले रैना"
इतनी चढ़ी उधारी क्यों है,
नर ने शर्म उतारी क्यों है,
इतनी बदली नारी क्यों है।

हर अदा तेरी जुदा सी लगती है,
खैर मांगी तू दुआ सी लगती है।

Wednesday, February 4, 2015

चूड़ी का खनकना ही उन्हें गवारा नही,
लगता उनके मन में????
किसी की पायल की झंकार गूंजती है,
तभी चूड़ियां पहननी छोड़ दी हमने। रैना"

ktegi sari hi mushkil

दोस्तों फुरसत मिले तो ध्यान से पढ़ना

कटेगी सारी ही मुश्किल दिल समझा के तो देखो,
सादा जीवन विचार ऊंचा जरा अजमा के तो देखो।
इन्सां उलझन में उलझा बेजा दिन रात ही दौड़े है,
मिटेगी सारी परेशानी उससे दिल लगा के तो देखो।
बेवजह के खर्चों ने ही तो जेब पर डाका डाला है ,
रहेगी न पास ये बेचैनी खर्चे जरा घटा के तो देखो।
गुण दोष औरों के हम सब अक्सर ढूंढ ही लेते है,
आइना सामने रख खुद को ठोक बजा कर तो देखो।
शमा की कुर्बानी पे अक्सर हमें शक ही रहता है,
कितनी मुश्किल कुर्बानी खुद को जला कर तो देखो।
"रैना"ने दिन की चाह में ही इक मुद्दत गुजारी है ,
इश्क की आग मन में तुम जरा भड़का के तो देखो। "रैना"
सुप्रभात जी ----------------------जय जय मां


yad teri

बेवफा याद तेरी भुला दी हमने,
हर निशानी तिरी वो मिटा दी हमने
हम परेशान थे याद से दिन "रैना"
बांध गठरी गंगा में बहा दी हमने। रैना"
 

Tuesday, February 3, 2015

maii jagta tu

फूलों की सुगन्ध चुराने का हुनर सीखो
कांटों को अपना बनाने का हुनर सीखो,
गम देख कर कभी घबराते नही "रैना"
टूटे सपने फिर सजाने का हुनर सीखो। रैना"
सुप्रभात ई ----------------जय जय मां

anjam se wakif

अंजाम से वाकिफ थे फिर भी सौदा ए दिल कर दिया हमने,
अब बैठ तन्हा दागे दिल देख कर फूट फूट कर रोते है हम .रैना"  
DOSTON ! WEDNESDAY / THURSDAY : ... " QAAFIYAA / RADEEF " ...
 कोई मिरे जीने की दुआ न करे,
मन्जूर अर्जी ऐसी खुदा न करे.रैना"

तूने ठुकराया "रैना"को गैरों के जैसे,
फेसबुक ने अपनाया अपनों के जैसे .
जख्मी मेरे दिल की तो दवाई कर दी,
फेसबुक ने खालीपन की भरपाई कर दी . रैना"


Monday, February 2, 2015

bhle ho hadsa


कभी मिलता नही मौका उसे दिल की सुनाने का,
नदी के पार वो बैठा मुझे फ़ुरसत न जाने की।रैना"
दोस्तों के लिए खास पेशकश

हमने अब ये जाना जीवन क्या है,
मिट्टी के घर में दीपक जलता है,
घर का आंगन तब तक रोशन रहता,
जब तक सांसों का चक्कर चलता है।
सांसों का चक्कर उसके दम से है,
जिसके ये दम से दीपक जलता है।
तन्हाई,फुरसत में बैठो "रैना"
उसके जलवों के बारे में सोचे,
कैसे पौधा धरती से निकले है,
कैसे फिर बच्चा पेट में पलता है। रैना"

Sunday, February 1, 2015

dhundhta rhta hu

ढूंढता रहता,तू नही मिलता,
क्यों खफा है तू,ये बता मुझको।
किस गली में घर है तिरा यारा,
अब बता भी दे मत सता मुझको।
सुप्रभात जी -------जय जय मां