दोस्तों आप तव्वजो चाहुगा
हादसें होते इस कदर देखे,
रास्ता बदले हमसफ़र देखे।
महल नेता का बनाने के लिए,
टूटते मुफलिसों के घर देखे।
श्मशान घाट में बीनते लकड़ी,
गरीब के बच्चे तो निडर देखे।
मतलब के खातिर जड़े काटे,
वक्त से पहले सूखते शजर देखे।
"रैना"छुप नही सकते ऐब तेरे,
तुझे देखने वाले की नज़र देखे। रैना"
हादसें होते इस कदर देखे,
रास्ता बदले हमसफ़र देखे।
महल नेता का बनाने के लिए,
टूटते मुफलिसों के घर देखे।
श्मशान घाट में बीनते लकड़ी,
गरीब के बच्चे तो निडर देखे।
मतलब के खातिर जड़े काटे,
वक्त से पहले सूखते शजर देखे।
"रैना"छुप नही सकते ऐब तेरे,
तुझे देखने वाले की नज़र देखे। रैना"
No comments:
Post a Comment