दोस्तों फुरसत मिले तो ध्यान से पढ़ना
कटेगी सारी ही मुश्किल दिल समझा के तो देखो,
सादा जीवन विचार ऊंचा जरा अजमा के तो देखो।
इन्सां उलझन में उलझा बेजा दिन रात ही दौड़े है,
मिटेगी सारी परेशानी उससे दिल लगा के तो देखो।
बेवजह के खर्चों ने ही तो जेब पर डाका डाला है ,
रहेगी न पास ये बेचैनी खर्चे जरा घटा के तो देखो।
गुण दोष औरों के हम सब अक्सर ढूंढ ही लेते है,
आइना सामने रख खुद को ठोक बजा कर तो देखो।
शमा की कुर्बानी पे अक्सर हमें शक ही रहता है,
कितनी मुश्किल कुर्बानी खुद को जला कर तो देखो।
"रैना"ने दिन की चाह में ही इक मुद्दत गुजारी है ,
इश्क की आग मन में तुम जरा भड़का के तो देखो। "रैना"
सुप्रभात जी ----------------------जय जय मां
कटेगी सारी ही मुश्किल दिल समझा के तो देखो,
सादा जीवन विचार ऊंचा जरा अजमा के तो देखो।
इन्सां उलझन में उलझा बेजा दिन रात ही दौड़े है,
मिटेगी सारी परेशानी उससे दिल लगा के तो देखो।
बेवजह के खर्चों ने ही तो जेब पर डाका डाला है ,
रहेगी न पास ये बेचैनी खर्चे जरा घटा के तो देखो।
गुण दोष औरों के हम सब अक्सर ढूंढ ही लेते है,
आइना सामने रख खुद को ठोक बजा कर तो देखो।
शमा की कुर्बानी पे अक्सर हमें शक ही रहता है,
कितनी मुश्किल कुर्बानी खुद को जला कर तो देखो।
"रैना"ने दिन की चाह में ही इक मुद्दत गुजारी है ,
इश्क की आग मन में तुम जरा भड़का के तो देखो। "रैना"
सुप्रभात जी ----------------------जय जय मां
No comments:
Post a Comment