Thursday, February 5, 2015

maa meri fariyad suno

मां मेरी सुन ले फरियाद,
तेरे चरणों में कर ले आबाद,
कट जाये ये लाख चौरासी,
व्यर्थ जन्म न हो बरबाद।
मां  मेरी सुन -----------
उलझन खड़ी है बाहें फैलाये,
डोर जीवन की उलझती जाये,
मां अम्बे बस तेरा सहारा,
घोर अंधेरा मन अति घबराये,
तंगहाल जीना हुआ बेस्वाद।
मां मेरी सुन -----------
सुप्रभात जी ----------जय जय मां

No comments:

Post a Comment