दोस्तों पढ़ कर देखना
मेरे दिल की कली मुरझाई है,
तेरी दुनिया रास न आई है।
इश्क की राह पे जब भी चले,
हमने गहरी सी चोट खाई है।
हमसे ये फैसला नही होता,
हम बेवफ़ा या वो हरजाई है।
किस पे मैं गुमां कर लू तौबा,
अपना कुछ न हर शै पराई है।
हर हाल नेक राह पे चलना,
माँ ने ये बात मुझे समझाई है।
हमने दिल पर पत्थर रख लिया,
तेरी याद जब भी महकाई है।
खुशबू सी महकी आलम में,
रैना"किसीने ज़ुल्फ़ लहराई है। रैना"
No comments:
Post a Comment