Friday, February 7, 2014

tera pyar to jruri hai

तेरा प्यार तो जरुरी है मगर,
खून के रिश्तों का क़त्ल कैसे कर दू।  रैना"


बेशक नादानी अक्सर पछताती है,
बगावत की शादी ?????
बच्चों के लिए नासूर बन जाती है। " रैना"

सुर और ताल से कोई वास्ता नही,
पैसा गा रहा अब राग सियासत का। रैना"

मैं घुंघरू कि तरह बजता ही रहा,
मगर उसे गीत प्यार का गाना नही आया। रैना"

चले गये जिंदगी से ले गए सब कुछ छीन कर,
फिर यादों का काफिला क्यों छोड़ गये मेरे लिए। रैना"

जब मैं सुनाता हूं दर्द अपना,
दोस्त कहते वाह क्या बात है। रैना"

जानते हुए भी अनजान है हम,
कोई हमारे लिए दिन रात सोचता है। रैना"

अपनापन समर्पण त्याग तपस्या देख कर,
मैंने जान लिया मेरी मां ही भगवान है। रैना" 

No comments:

Post a Comment