Monday, April 14, 2014

मिलन जब दिल की तारों का उन तारों से होता है,
तारुफ़ इन्सान का तब ही मस्त बहारों से होता है, 
दुल्हन कितनी रोई तड़फ़ी कोई और क्या जाने,
हीर कितनी बेबस थी पता ये कहारों को होता है। रैना" 

जिसको अपनाया सपना सिलौना समझ कर,
वो तोड़ गया दिल मेरा खिलौना समझ कर। रैना"

No comments:

Post a Comment