Thursday, April 10, 2014

meri manjil bhi tu

मेरी मंजिल डगर भी तू है,
मेरा भरोसा सबर भी तू है,
हरपल तू साथ मेरे हमदम,
मेरा सनम रहबर भी तू है। रैना"
सुप्रभात जी ----जय जय मां

जीवन भर बनी रहती आशा,
आशा नही तो रहती निराशा,
निराशा भरा व्यर्थ है जीवन,
छोड़ दे निराशा संग ले आशा। रैना"

दिल टूट जाये तो घबराना नही,
आजकल फेवीक्विक से सब जुड़ जाता है। रैना" 

No comments:

Post a Comment