Sunday, February 28, 2016



दोस्तों देखना जी
हिम्मत कर टूटा अरमां पल जाये,
गिर गिर के दीवाना सम्भल जाये।
इस दुनिया में कुछ भी हो सकता है,
अपना ही अब अपने को छल जाये।
दिखता जो वो ही बिकता खुल के,
खोटा सिक्का भी अब तो चल जाये।
आतिश से सम्भल के खेलो अच्छा,
कर तो जलते हैं घर भी जल जाये।
रैना"का कहना खुद में ही रहना,
इस यौवन का क्या है कब ढल जाये। रैना"





मेहनत कर माँ बाप बच्चें पालते है,
और बच्चें माँ बाप में  निकालते है।
दुश्मनी में भी नजाकत हो सही में,
यूं न पगड़ी तो किसी की भी उछालो।
बॉस गर कुछ भी कहे तो चुप रहे तब,

Saturday, February 27, 2016



वैष्णो माँ की जय
मिले दुःख दर्द मेरी माँ ख़ुशी को भेज घर मेरे,
नही हम गैर तुम जानो परेशां भक्त्त हम तेरे,
करो आबाद गुलशन माँ मिटे सब दुःख परेशानी,
चढ़े जब नाम की मस्ती नही फिर दुःख कभी घेरे। रैना"
सुप्रभात जी ----------------------जय जय माँ


तहरीर बदली जा सकती है,
तस्वीर बदली जा सकती है,
कोशिश करे गर इन्सां तो ये,
तक़दीर बदली जा सकती है। रैना"







दोस्तों पढ़ना जरूर
बेशक आजाद ने हमें आजादी दिलाई है,
उस आजाद के हिस्से में बेअदबी आई है।
ख्याल नही किसी को उसकी कुर्बानी का,
गद्दारों ने भारत माँ की खिल्ली उड़ाई है।
भारत माँ के खिलाफ छात्र लगा रहे नारें,
डूब मरो नेताओं तुम्हे जरा लाज न आई है।
किस मिट्टी के बने मेरे देश के ढीठ नेता,
 गद्दारों की बेवफ़ाई उन्होंने वफ़ा बताई है।
अफ़सोस है भारत माता को इसी बात का,
घर के चिरागों ने ही घर में आग लगाई है।
भारत माँ का अपमान करने वाले बाज आये,
वर्ना चुन चुन कर एक एक की होनी धुनाई है। रैना"

Friday, February 26, 2016

वैष्णो माँ की जय
वैष्णो रानी भक्तों का ध्यान करती,
भव पार अम्बे रानी कल्याण करती,
सच्ची नीयत से जो माँ के दर आता,
माँ शेरावाली उसका सम्मान करती। रैना"
सुप्रभात जी ------------जय जय माँ 

Thursday, February 25, 2016

वैष्णो माँ की जय जय जय
हमें दरकार है माता तेरा अब प्यार मिल जाये,
कमी फिर हो नही कोई कली जो मन की खिल जाये,
दिया है वक़्त ने धोखा सदा रोते रहे हम तो,
करे तू कर्म माता जख़्म फिर तो मन का सिल जाये। रैना"
सुप्रभात जी ----------------------जय जय माँ 
बहारों ने चमन लूटा,
ख़िज़ा से क्यों गिला करते। रैना"
दोस्तों आप की महफ़िल में कुछ ख़ास
बड़ा ही नाम था उसका लगा है घर सजाने में,
मगर ये क्या हुआ उसको लगा अब घर जलाने में।
ज़रा सी बात पे बिगड़ा कबाड़ा कर दिया खुद का,
भला इन्सान ऐसे ही बुरा बनता जमाने में।
सहारा था दिया तूने कभी बेघर परिन्दो को,
नही की देर फिर तूने सजे से घर मिटाने में।
मिटाया घर तूने अपना फ़ना कर दी कमाई है,
बहक कर जो किया तूने लगे मुद्दत भुलाने में।
कहे रैना"कभी खुद को खुदा से ख़ास मत कहना,
लगाता है जरा सी देर वो नीचे गिराने में। रैना"






Tuesday, February 23, 2016


दोष देने से पहले तू सोच क्या है किया तूने अपनों के लिये। 

वैष्णो माँ की जय जय
राह उल्फ़त की दिखाती है,
दर्द दिल में माँ जगाती है,
जो करे है भक्ति मन से ही,
दास उसको माँ बनाती है। रैना"
सुप्रभात जी ----जय जय माँ 

Monday, February 22, 2016


 दोस्तों दिल से पढ़ना जरा
सागर किनारे भी किसी को तरसते देखा,
नैनो से सावन बेहताशा बरसते देखा।
आशिक मरे बेमौत होता दर्द ही हासिल,
रोते किसी को बेचैन बेबस भटकते देखा।
बेख़ौफ़ होता है तमाशा बागवां रोये ,
बेवक़्त बेमौसम कली को चटकते देखा।
माँ बाप को उम्मीद थी औलाद से लेकिन,
माँ बाप को भूखे प्यासे तड़फते देखा।
रैना"नही अब देश की चिन्ता किसी को भी,
हर मोड़ पर बेजा दंगा ही भड़कते देखा।रैना"





माँ वैष्णो की जय जयकार
गर खिल खिल हंसता कोई रोता है,
शब भर जागे तो कोई सोता है,
मत सोचो ये कैसे होता सम्भव,
माँ की मरजी से सबकुछ होता है।
सुप्रभात जी -----जय जय माँ 
मेरे राम जी ये कैसे दिन दिखाने लगे हैं,
हरियाणा को बनाने वाले ही मिटाने लगे हैं। रैना"

किसी का घर जला रोशन न करना घर कभी अपना,
सही में बददुआ तो भस्म कर देती जमे पत्थर। रैना"

लोग कहते हैं?????????????
हुड्डा जी ने हरियाणा नंबर वन बनवा ही दिया। रैना"



दोस्तों  के लिए कुछ ख़ास
मत गुमां कर तू कभी भी इस जवानी का,
देख ले ये तू सितारे का हश्र क्या है,
जब खिज़ा आती चमन में तो पता सब को,
चूर मस्ती में नजारे का हश्र क्या है। रैना"

Sunday, February 21, 2016



हम क्यों मांगे खैरात किसी से हाथ फैला कर,
भावी पीढ़ी के लिये खाई नही खोदना चाहते। रैना"


वैष्णो माँ की जय जय जय
माँ गर तेरा सहारा मिल जाये,
फिर तो हसीं नजारा मिल जाये,
मझदार में सफ़ीना भटके है,
हर हाल में किनारा मिल जाये। रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ


देश में जो चल रहा है,
देख कर दिल जल रहा है।
राजनेताओं की गलती
जो हरामी पल रहा है।
रोज होता है खुलासा,
देश अब सम्भल रहा है।
अब नेता का रूप बदली,
आम जन को खल रहा है।
बेवफ़ा की मौज रहती,
हाथ सच्चा मल रहा है।
लौट कर होगा सवेरा,
गुप अंधेरा ढल रहा है।
शोर करना बन्द कर दो,
देश आगे चल रहा है। रैना"

Saturday, February 20, 2016


वैष्णो माँ की जय जय जय
इतनी किरपा कर दे माता,
भक्तन के दुःख हर दे माता,
हम को मत दे सोना चांदी,
भक्ती का तू वर दे माता।
मत कर माता इतनी देरी,
खाली झोली भर दे माता।
रैना तेरे दर पे आया,
तू सिर पर कर धर दे माता।रैना"
सुप्रभात जी --जय जय माँ



2       1  2   2   2   1 2 2    2 1  22    22
किस गली में घर तिरा गर ये बताया होता,
हमन भी फिर उस गली में घर बनाया होता।
गर तिरी सहमति हमें जो मिल गई होती तो,
ख्वाब हमने भी हसीं दिलकश सजाया होता।

देश के गद्दारों का जो भी सम्मान करते हैं,
बेशक वो भारत माँ का अपमान करते हैं।
अपमान करने वालो को माफ़ न किया जाये,
बेहतर होगा उन्हें यमलोक पहुंचा दिया जाये।
मगर पता लगाया जाये आग लगाता कौन है,
इन गद्दारों का वो असली जन्मदाता कौन है।
क्योकि लंगड़े घोड़े कभी भी चल नही सकते,
नेता के सहयोग के बिना गद्दार पल नही सकते।
हम सबको मिल के माँ का कर्ज उतारना होगा,
होशियार हो जाओ गद्दारों का बाप मारना होगा।  रैना"

Thursday, February 18, 2016

वैष्णो माँ की जय जय जय 
करो किरपा मेरी माता दे दे वरदान भक्ती का,
कटी जैसी भली अब तो जवां अरमान भक्ती का,
करू सेवा गरीबों की रखू मैं ध्यान बुजुर्गों का,
मुझे दीदार हो तेरा दे दे माँ ज्ञान भक्ती का। रैना"
सुप्रभात जी -----------------जय जय माँ 

Wednesday, February 17, 2016

न रंगाई जरूरी है,
न पुताई जरूरी है,
देश से गद्दारों की,
सफाई जरूरी है।
भारत माँ का अपमान करने वालो के,
दन्त तोडना और ठोकाई जरूरी है। रैना"


वैष्णो माँ की जय
माँ वैष्णो महारानी जय जय माँ,
माँ जग कल्याणी जय जय माँ,
भक्तों का माँ उद्धार है करती,
माँ मेरी शेरोवाली जय जय माँ।
बोलो जय जय माँ बोलो जय जय माँ।
सुप्रभात जी -------जय जय माँ 
जिसका खा रहे हैं,
उसे ही घुर्रा रहे है,
अफ़सोस उनके समर्थन में,
नेता आ रहे हैं।
बेशर्मों शर्म करो,
चुल्लू भर पानी में डूब मरो। रैना"
भारत माता की जय वन्दे मातरम


Tuesday, February 16, 2016

वैष्णो माँ  जय जय जय
वैष्णो माँ दूर कर दुःख प्यार तेरा चाहिये,
खैर हम माँ  मांगते दीदार तेरा चाहिये।
तू जगत की है महारानी करे हम चाकरी,
अरज करते दास माँ उपकार तेरा चाहिये।
तेरे रंग में मन रंगे माँ भजन तेरे गाये हम,
पार भव से हो तभी दरबार तेरा चाहिये।
हैं दुखी मन रो रहा मिलता ठिकाना अब नही,
आस माँ तेरी लगी संसार तेरा चाहिये। रैना"
सुप्रभात जी ----------------जय जय माँ







 दोस्तों आप के मनपसंद ग़ज़ल

बात जब तेरी चले तो याद आती है सनम,
बेख़बर तू दर्द उठता जान जाती है सनम।
रूठ कर चलते बने मजबूर हमको छोड़ कर,
देख दुनिया हाल मेरा मुस्कराती है सनम।
टूट कर बिखरे सितारें कौन कर देगा भला,
रागनी मायूस गम के गीत गाती है सनम।
पास रह कर दूर रहते ये अदा कैसी तेरी,
दिल बड़ा गुस्ताख़ पर रुह सताती है सनम।
कौन रैना"से कहेगा छोड़ दे दिन की तलब,
इश्क की ये आग सबका दिल जलाती है सनम। रैना"

Monday, February 15, 2016

वैष्णो महारानी की जय जय जय
नही शिकवा शिकायत माँ तेरा बस प्यार चाहते हैं,
लगन माँ तेरे चरणों की सुखी संसार चाहते है,
तेरी किरपा अगर होगी खिले मन की कली तब ही,
करो इतना करम माता तेरा दीदार चाहते है।
नही कोई भरम हमको तेरे दम से जहाँ सारा,
करो रहमत की वर्षा माँ तेरा उपकार चाहते है।
सदा गल्ती करे बच्चें मगर माँ माफ़ कर देती,
न हम मझदार में भटके सफ़ीना पार चाहते है। रैना"
सुप्रभात जी --------------------जय जय माँ 

भारत माँ की जय,जय हिन्द जय हिन्द

देश के हक में कौन है ये साफ किया जाये,
देशद्रोहियों को हरगिज न माफ़ किया जाये।
गद्दार कहते हैं जे एन यु में होता शोषण है,
सच ये है यहां देशद्रोहियों का होता पोषण है।
सारे देशवासी हैरान परेशान दुखी शर्मसार हैं,
देशद्रोहियों के पक्ष में जो खड़े वो नेता ग़द्दार हैं।
इन गद्दारों को छटी का दूध याद कराया जाये,
पप्पू चाहते उन्हें पाकिस्तान पहुंचाया जाये।
अब गद्दारों देशद्रोहियों को कड़ी सजा दी जाये,
हाथ पैर काट कर इनकी जुबां खींच ली जाये। रैना"
भारत माता की जय जय जय जय जय जय


Sunday, February 14, 2016


वैष्णो माँ की जय जय जय
खजाना नाम का मांगे तेरा उपकार हो जाये,
करे हरपल तेरी पूजा अर्ज स्वीकार हो जाये।
भिखारी हम तेरे दर के कभी खाली न लौटाना,
यही हसरत तमन्ना माँ तेरा दीदार हो जाये।
करे जो कर्म मेरी माँ मिटे सारी परेशानी,
मेरी टूटी हुई कश्ती सही भव पार हो जाये।
अभी तक तो कटी है माँ फ़क़त उठने गिराने में,
करे अब ध्यान तेरा माँ मेरा उद्धार हो जाये। रैना"
सुप्रभात जी ------------------जय जय माँ
दिल के टूटे मन्दिर में अब भी कोई रहता है,
उसकी यादें दुःख देती आंखों से जल बहता है।
उसके रंग में रंग बैठा फिर भी वो दुःख देता है,
दिल मेरा पागल सा दुश्मन को अपना कहता है।
मलतब की दुनियादारी सब को अपनी चिन्ता है,
बेमतलब तो कोई भी दुखड़े नाही सहता है।
मेरे दुःख में शामिल हरदम सेवा में रहती है,
रैना"तब ही अपनी माँ को अपना रब कहता है। रैना"
ये कुत्ते क्यों भौंक रहे हैं??????
आखिर पेट तो उन्हें भी भरना है। रैना"
अपने खास दोस्तों के लिए पेशे खिदमत है कुछ खास।

जिन्दगी है चार दिन की तू भला सा काम कर दे,
इश्क में दिल हो दिवाना तू मुझे बदनाम कर दे।
मय नही पीनी तमन्ना चश्म की मय मेरी हसरत,
चेहरे से चिलमन हटा के जाम मेरे नाम कर दे।
मैं रहे बाकी न तू के रंग रगे तन मन ये मेरा
तोड़ के सारे बंधन मुझको इंसां तू आम कर दे।
पास मन्जिल ढूंढते फिर भी दिवाने तेरे आशिक,
तू पता अपना शहर में हमनशीं सरेआम कर दे।
काश रैना"की सुने दिलबर हसीं महबूब मेरा,
राह मुश्किल है भले आसान हो इंतजाम कर दे। रैना"

आजकल इस तरह बदले किरदार हमारे हैं,
माँ बाप घर से निकाले कुत्ते अति प्यारे हैं। रैना"

Saturday, February 13, 2016

याद करो इन्हे याद करो,
भूलो न इनको याद करो,
आजादी के दीवानों को,
कुर्बान हुए परवानों को,
याद करो याद करो।
भूलो न इनको याद करो,
धूप देखी न छांव देखी,न देखे पांव के छाले,
भारत माँ को मुक्त करवाने निकल पड़े मतवाले,
भूखे प्यासे आगे बढ़ते,लाखों गम पर उफ़ न करते,
देश प्रेम की लगन थी लागी,हंस के लगा दी जान की बाजी।
याद करो इन्हे याद करो,
भूलो न इनको याद करो,रैना"
वैष्णो माँ की जय जय
करो किरपा माँ वैष्णो तेरे हम खास हो जाये,
परीक्षा में सफल हो तेरी चरणों के दास हो जाये।

तेरे हम ख़ास हो ----------------------
पियारें छोड़ देते,सहारें छोड़ देते,
चमन में जब खिजा आये,नजारें छोड़ देते,
न हो बन्धन,मिटे सारी दूरी चरणों के पास हो जाये।
तेरे हम ख़ास हो ----------------------
सुप्रभात जी ----------जय जय माँ

 दोस्तों काफी दिन बाद आप की खिदमत में

 जले दिल रात में अक्सर धुंआ उठता उजाले में,
हुआ बरबाद घर मेरा किसी से दिल लगाने में।
नसीबों से गिला शिकवा करे क्यों कुछ न हासिल है,
मजा अब आ रहा देखो भला है दिल जलाने में।
किसी को नाम की हसरत किसी को दाम की हसरत,
गुजारी जिन्दगी हमने लगी आतिश बुझाने में।
हुआ अक्सर यही हम से तमन्ना रही गई रोती,
नसीबों में नही पीना भरा था जाम प्याले में।
चलो रैना"चले घर को यहां अपना नही कोई,
जिसे अपना कहा हमदम लगा वो ही सताने में। रैना"





एक बाबू जी शहर से गांव में आये,
वो खेतों में गए उन्होंने देखा गेंहू के काफी दानें बिखरे पड़े थे।
शहरी बाबू किसान से कहने लगे तुम्हारे खेत में काफी अनाज बिखरा पड़ा है।
 सहज भाव से किसान ने आगे से जवाब दिया।

क्या हुआ जो चार दानें खेत में हैं गिर गये,
पंछी भी तो भटकते हैं पेट भरने के लिये।

किसान सिर्फ इंसान का ही पेट नही भरता,
सैंकड़ों जीव जंतुओं को भी पाल रहा है।

किसान की बात सुन बाबू बगलें झांकने लगे।  रैना"

Wednesday, February 10, 2016

वैष्णो महारानी की जय
चलू मैं नेक रस्ते पर मुझे रस्ता दिखा दे माँ,
यही अरमान बाकी दास तू अपना बना दे माँ,
नही अब चैन मन भटके फ़िक्र चिन्ता कटे कैसे,
रहम कर दो कली मन की भली फिर से खिला दे माँ। रैना"
सुप्रभात जी ----------------------जय जय माँ 
 दोस्तों, बहनों,बेटियों ये कविता सत्य कथा पर अधारीत है।
 किसी बदनसीब बहन के कहने पर ये कविता मैंने लिखी है।
ये बदनसीब बहन युवतियों को इस कविता के माध्यम से कुछ कहना चाहती है।

             भटकती ख़्वाहिश
नही दोष नसीबों का बनी दुश्मन चाह मेरी,
मजे से कट रही थी चाह ने बदली राह मेरी।
सोहलवें बसंत में जब योवन ने ली अंगड़ाई,
हीरोइन बनने की ख़्वाहिश ने मेरी नींद उड़ाई।
बगावत कर घर से निकली मैं अरमान लेकर,
अनजान रस्तों पे चली हाथों में जान लेकर।
तन्हा थी सफर पे फिर भी न घबरा रही थी,
ख्वाब सजाने के खातिर मुंबई जा रही थी।
मस्ती में डूबी झूमती ख़ुशी के गीत गा रही,
मुझे ऐसा लगा रहा था मुंबई मुझे बुला रही।
खुद पे गुमां करती ने जा मुंबई में पैर धरा,
तब समझ आया सपना देखा भयानक बड़ा।
अपने फन के माहिर दानव बहुत होशियार थे,
कबूतरी को गिद्द नोचने को अति बेकरार थे।
भारी मुश्किल जब पड़ी मेरी जान पर बन आई,
तब मैं माँ बाप की बात याद कर बहुत पछताई।
अँधेरे में डूबी दूर थी मुझ से रौशनी सवेर बहुत,
जाल में फस गई चिड़िया हो गई थी देर बहुत।
मरती क्या मैं करती मुझे सबकुछ करना पड़ा,
जिन्दा लाश बन गई पल पल मुझे मरना पड़ा।
जीते जी मरती मरती मैं उस मुकाम पे हूं आई,
हीरोइन बनी नही मैं बन गई इक कोठे की बाई।
देखो तो मुझे किस मोड़ पर ले आई मेरी नादानी,
भटकती ख्वाहिश मेरी अति बरबाद जिन्दगानी।
हाथ जोड़ कर विनती मेरी सुन लो दर्द कहानी,
हीरोइन बनने की खता मत करना कभी मनमानी। रैना"





अंधेरा है घना फैला न मन के घर सवेरा है,
ख़ुशी हम ढूंढते रहते मगर गम का बसेरा है,
कमी तू जान ले रैना"दगा करता रहे खुद से,
करे है तू गुमां किसका यहां कोई न तेरा है। रैना"

 आजकल बुजुर्गों की सेवा कुछ ऐसे है होती,
बेटा बहू मांग रहे पैसे महीना खिलाई है रोटी। रैना"

Tuesday, February 9, 2016

वैष्णो महारानी की जय
तेरे दर के भिखारी हैं हमें दो दान भक्ति का,
सभी दुःख दूर कर दो माँ रहे बस ध्यान भक्ति का,
अभी वीरान दिल का घर रही तुझ से बहुत दूरी,
रखो लो दास चरणों का मेरा अरमान भक्ति का। रैना"
सुप्रभात जी ------------------जय जय माँ 






इक ख़्वाब सा ये जिन्दगी है,
न जाने कब टूट जाये,
हम बहुत दूर के मुसाफिर हैं,
न जाने हाथ कब छूट जाये। रैना"

Sunday, February 7, 2016

वैष्णो माता रानी की जय
नही अब चैन पल भर भी करो दुःख दूर मेरी माँ,
तेरे चरणों में विनती है करो मन्जूर मेरी माँ,
नजर आये अंधेरा ही जिधर देखो जहां देखो,
दुखी रैना"परेशां है बहुत मजबूर मेरी माँ। रैना"
सुप्रभात जी ------जय जय माँ 

Saturday, February 6, 2016

सियासत की बड़ी बातें न कोई बात सीरत की,
ज़िकर जब भी कहीं होता चले है बात दौलत की,
चमन अब बेच दे अपना यही अन्दाज नेता का,
ख़लल ही डाल देते हैं चले जब बात उल्फ़त की। रैना"
सीरत =गुण 
नही तुझको फ़िकर मेरा यही गम दिल जलाता है,
रहे हरपल तलब तेरी नज़र तू क्यों न आता है,
मुझे एहसास होता है न जाये दूर तू मुझसे,
बता क्यों इस कदर मुझको दुखी करता सताता है। रैना" 


वैष्णो महारानी की जय
उदासी दूर हो जाये करो रोशन सवेरा माँ,
यही अफ़सोस है मुझको मेरे मन में अंधेरा माँ,
सिवा तेरे सहारा अब किसीका मिल नही सकता,
यही फरियाद है तुझसे करो मन में बसेरा माँ। रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय माँ

कभी जब बैठते तन्हा तेरी ही याद आती है,
नही है चैन पल भर भी कभी तो जान जाती है,
बहाना है नही कोई तुझे मिलने की हसरत है,
भला कैसे जले दीपक बिना ही तेल बाती है। रैना"

तुझे मिलते मगर रस्ता नही आसान क्या करते,
रहे उलझे सदा खुद में तेरा हम ध्यान क्या करते,
कभी हम सोचते ऐसा चलो अच्छी गुजारी है,
बहुत है काम तुझको हम भला हैरान क्या करते। रैना"


भला ये माजरा क्या है उजाले में अंधेरा है,
सजे इन खूब महलों में परिन्दों का बसेरा है,
नही अब ख़त्म होता राग गम गा ही रहा कब से,
खता हम से हुई कोई सनम ने मुख जो फेरा है।रैना"

मेरी माँ ने कहा मुझ से सदा हिम्मत बना रखना,
न पीछे पैर करना तुम कदम आगे बढ़ा रखना,
नही रहता समय एक सा कभी तो होगा ये बदली,
भले अरमान हो टूटा उसे फिर भी सजा रखना। रैना"

ज़िकर कर रात काली का कभी तू बैठ कर तन्हा,
उजाला हो तभी तेरे अंधेरे

हमें आंखे दिखाता है सनम मेरा,
इशारें कर जलाता है सनम मेरा,
हमें फिर भी लगे अच्छा हसीं दिलबर,
सितम कर मुस्कराता है सनम मेरा। रैना"


दोस्तों ने दुश्मनी की ठान ली है,
ये हकीकत हमने भी सब जान ली है,
देख कर बदले हुये तेवर हमारे,
क्या कहे हम हार उसने मान ली है। रैना"
सजे हैं घर खिलौनों से कहां लोरी कहानी वो,
लगे है खो गई अब याद बचपन की सुहानी वो,
भली अब कट रही जिंदगी मजे भी हैं बहुत लेकिन,
कभी बेचैन कर देती भली यादें पुरानी वो।


Friday, February 5, 2016

बेशक कुछ भी न तेरे साथ जायेगा,
नाम का खजाना ही काम आयेगा। रैना:
वैष्णो रानी माँ की जय जय जय
वैष्णो रानी माँ मेरी मुझे तेरा भरोसा,
ये है मतलबी जग सारा,
पैसे का हर कोई प्यारा,
मैं जीवन की बाजी हारा,
मुझे अपने बेगाने ने मारा।
वैष्णो रानी माँ मेरी मुझे तेरा भरोसा। रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ

Tuesday, February 2, 2016


वैष्णो रानी माँ की जय जय जय
वैष्णो रानी माँ अम्बे रानी,चरणों से दूर न करो,
तेरे दर के भिखारी शेरोवाली हमें मजबूर न करो,
हाथ जोड़ तेरे भक्तों की यही छोटी सी अरदास माँ,
तेरी भक्ति में जीवन काटे माँ चाहे मशहूर न करो। रैना"
सुप्रभात जी -----------------------जय जय माँ 

Monday, February 1, 2016


माँ वैष्णो तेरी जय जय कार 
ले के श्रदा सुमन आपार,
मईया हम आये तेरे द्वार,
माँ विनती करो स्वीकार,
हमें माँ दर्शन दो इक बार।
दर्शन दो इक बार ------रैना"
सुप्रभात जी ---जय जय माँ