Sunday, February 14, 2016


वैष्णो माँ की जय जय जय
खजाना नाम का मांगे तेरा उपकार हो जाये,
करे हरपल तेरी पूजा अर्ज स्वीकार हो जाये।
भिखारी हम तेरे दर के कभी खाली न लौटाना,
यही हसरत तमन्ना माँ तेरा दीदार हो जाये।
करे जो कर्म मेरी माँ मिटे सारी परेशानी,
मेरी टूटी हुई कश्ती सही भव पार हो जाये।
अभी तक तो कटी है माँ फ़क़त उठने गिराने में,
करे अब ध्यान तेरा माँ मेरा उद्धार हो जाये। रैना"
सुप्रभात जी ------------------जय जय माँ

No comments:

Post a Comment