Saturday, February 27, 2016

दोस्तों पढ़ना जरूर
बेशक आजाद ने हमें आजादी दिलाई है,
उस आजाद के हिस्से में बेअदबी आई है।
ख्याल नही किसी को उसकी कुर्बानी का,
गद्दारों ने भारत माँ की खिल्ली उड़ाई है।
भारत माँ के खिलाफ छात्र लगा रहे नारें,
डूब मरो नेताओं तुम्हे जरा लाज न आई है।
किस मिट्टी के बने मेरे देश के ढीठ नेता,
 गद्दारों की बेवफ़ाई उन्होंने वफ़ा बताई है।
अफ़सोस है भारत माता को इसी बात का,
घर के चिरागों ने ही घर में आग लगाई है।
भारत माँ का अपमान करने वाले बाज आये,
वर्ना चुन चुन कर एक एक की होनी धुनाई है। रैना"

No comments:

Post a Comment