Monday, February 15, 2016

वैष्णो महारानी की जय जय जय
नही शिकवा शिकायत माँ तेरा बस प्यार चाहते हैं,
लगन माँ तेरे चरणों की सुखी संसार चाहते है,
तेरी किरपा अगर होगी खिले मन की कली तब ही,
करो इतना करम माता तेरा दीदार चाहते है।
नही कोई भरम हमको तेरे दम से जहाँ सारा,
करो रहमत की वर्षा माँ तेरा उपकार चाहते है।
सदा गल्ती करे बच्चें मगर माँ माफ़ कर देती,
न हम मझदार में भटके सफ़ीना पार चाहते है। रैना"
सुप्रभात जी --------------------जय जय माँ 

No comments:

Post a Comment