Saturday, February 13, 2016

वैष्णो माँ की जय जय
करो किरपा माँ वैष्णो तेरे हम खास हो जाये,
परीक्षा में सफल हो तेरी चरणों के दास हो जाये।

तेरे हम ख़ास हो ----------------------
पियारें छोड़ देते,सहारें छोड़ देते,
चमन में जब खिजा आये,नजारें छोड़ देते,
न हो बन्धन,मिटे सारी दूरी चरणों के पास हो जाये।
तेरे हम ख़ास हो ----------------------
सुप्रभात जी ----------जय जय माँ

No comments:

Post a Comment