याद करो इन्हे याद करो,
भूलो न इनको याद करो,
आजादी के दीवानों को,
कुर्बान हुए परवानों को,
याद करो याद करो।
भूलो न इनको याद करो,
धूप देखी न छांव देखी,न देखे पांव के छाले,
भारत माँ को मुक्त करवाने निकल पड़े मतवाले,
भूखे प्यासे आगे बढ़ते,लाखों गम पर उफ़ न करते,
देश प्रेम की लगन थी लागी,हंस के लगा दी जान की बाजी।
याद करो इन्हे याद करो,
भूलो न इनको याद करो,रैना"
भूलो न इनको याद करो,
आजादी के दीवानों को,
कुर्बान हुए परवानों को,
याद करो याद करो।
भूलो न इनको याद करो,
धूप देखी न छांव देखी,न देखे पांव के छाले,
भारत माँ को मुक्त करवाने निकल पड़े मतवाले,
भूखे प्यासे आगे बढ़ते,लाखों गम पर उफ़ न करते,
देश प्रेम की लगन थी लागी,हंस के लगा दी जान की बाजी।
याद करो इन्हे याद करो,
भूलो न इनको याद करो,रैना"
No comments:
Post a Comment