ख्वाब कोई सजाये रखना,
टूटने से बचाये रखना।
जिन्दगी को गिला रहेगा,
दिल उसीसे लगाये रखना।
दूर तक राह दे दिखाई,
दीप मन का जलाये रखना।
भौंकते हैं कुत्ते गली के,
कर में पत्थर उठाये रखना।
गर मंजिल की तलब लगी है,
फ़क़त सिर को झुकाये रखना।
लोग हंसते रहेगे अक्सर,
राज दिल में छुपाये रखना।
तब मिले है हबीब रैना"
मन को मन्दिर बनाये रखना। रैना"
टूटने से बचाये रखना।
जिन्दगी को गिला रहेगा,
दिल उसीसे लगाये रखना।
दूर तक राह दे दिखाई,
दीप मन का जलाये रखना।
भौंकते हैं कुत्ते गली के,
कर में पत्थर उठाये रखना।
गर मंजिल की तलब लगी है,
फ़क़त सिर को झुकाये रखना।
लोग हंसते रहेगे अक्सर,
राज दिल में छुपाये रखना।
तब मिले है हबीब रैना"
मन को मन्दिर बनाये रखना। रैना"
No comments:
Post a Comment