Monday, May 23, 2016

वैष्णो माता की जय
नहीं चिन्ता यहां कोई दिया सबकुछ मेरी माता,
इनायत है तेरी इतनी किया सबकुछ मेरी माता।
करो कुछ खास मेरी माँ न भटके चैन मिल जाये,
लगी हो नाम की बारिस कली ये मन की खिल जाये।
तमन्ना है यही मेरी न रैना"दूर जायेगा,
दिवाना हो गया तेरा तेरे ही भजन गायेगा। रैना"
सुप्रभात जी -----------------------जय जय माँ

No comments:

Post a Comment