हसीं दिलकश अदाओं ने हमें मारा हमें मारा,
नसीबों की जफ़ाओं ने हमें मारा हमें मारा।
करें शिकवा भला कैसे मेरा दिल रूठ जाता है,
सनम तेरी खताओं ने हमें मारा हमें मारा।
जमाना है बड़ा संगदिल हंसे कोई रुलाता है,
मिली बेजा सजाओं ने हमें मारा हमें मारा।
तमन्ना थी मेरी हसरत करें आबाद गुलशन को,
मेरे ही रहनुमाओं ने हमें मारा हमें मारा।
संभल कर हम चले हमने नहीं कोई कसर छोड़ी,
अभी बदली हवाओं ने हमें मारा हमें मारा।
खता रैना"हुई हम से भला हम भूलते कैसे,
तेरी ही बददुआओं ने हमें मारा हमें मारा। रैना"
No comments:
Post a Comment