जय जय वैष्णो माता जी
मेरी माता तेरी किरपा भक्तों पे बनाये रख,
भक्त तेरे परेशां से तू चरणों से लगाये रख।
बुरा करती नहीं माता बुरे होते सदा बच्चें,
चले हम नेक रस्ते पर बुराई से बचाये रख।
मेरी माँ तू बड़ी भोली सुना दुःख दूर कर देती,
हमें भी बख़्श देना माँ करम हम पे कमाये रख।
शुरू नवरात्रे तेरे करें गुणगान तेरी भक्ती,
चढ़ी हो नाम की मस्ती लगन मन में बढ़ाये रख।
इबादत हम करें तेरी रहे मतलब न कोई माँ,
भुलाना हैं हमें खुद को मेरे मन को जगाये रख।
दिखा सूरत तेरी माता यही अरमान रैना" का,
न हो दीदार जब तक जोत तब तक माँ जलाये रख। रैना"
मेरी माता तेरी किरपा भक्तों पे बनाये रख,
भक्त तेरे परेशां से तू चरणों से लगाये रख।
बुरा करती नहीं माता बुरे होते सदा बच्चें,
चले हम नेक रस्ते पर बुराई से बचाये रख।
मेरी माँ तू बड़ी भोली सुना दुःख दूर कर देती,
हमें भी बख़्श देना माँ करम हम पे कमाये रख।
शुरू नवरात्रे तेरे करें गुणगान तेरी भक्ती,
चढ़ी हो नाम की मस्ती लगन मन में बढ़ाये रख।
इबादत हम करें तेरी रहे मतलब न कोई माँ,
भुलाना हैं हमें खुद को मेरे मन को जगाये रख।
दिखा सूरत तेरी माता यही अरमान रैना" का,
न हो दीदार जब तक जोत तब तक माँ जलाये रख। रैना"
No comments:
Post a Comment