Thursday, April 7, 2016

वैष्णो माता की जय
प्रथम शैलपुत्री मेरी माता,
तुम हो जगत आधार विधाता,
तेरी जय जय कार, माता तेरी जय जयकार।
दुःख हरती माँ मंगल करती,
भक्तों की खाली झोली भरती,
सब पे करती उपकार।
तेरी जय जय कार, माता तेरी जय जयकार।
हाथ त्रिशूल कमल विराजे,
भोली भाली माँ प्यारी लागे,
तेरी पूजा करें संसार।
तेरी जय जय कार, माता तेरी जय जयकार।
रैना"पे इतनी मेहर माँ कर दे,
तेरी भक्ती का मेरी माँ वर दे,
यही विनती करो स्वीकार।
तेरी जय जय कार, माता तेरी जय जयकार।रैना"
सुप्रभात जी,नवरात्रों की शुभकामनायें जी
जय जय माँ जय जय माँ

No comments:

Post a Comment