Wednesday, April 27, 2016

लगा लो तुम गले मुझको नहीं कोई सहारा है,
अजल तेरे बिना मेरा न होना अब गुजारा है,
नहीं कोई दवा देता निरन्तर दर्द बढ़ता है,
कहे रैना"चली आओ दुःखी दिल ने पुकारा है।रैना"
अजल=मौत  

No comments:

Post a Comment