टूटे हुये दिल से सदा निकले,
तुम बावफ़ा क्यों बेवफ़ा निकले।
तब याद अंगड़ाई लेती तौबा,
जब पास से महकी हवा निकले।
बरबाद हम होते रहे फिर भी,
तेरे लिये दिल से दुआ निकले।
सुन अर्ज मेरी तू हटा चिलमन,
तब ही मिलन का रास्ता निकले।
जिनसे रहा मुझको गिला अक्सर,
वो यार तो मेरे खुदा निकले।
माँ की दुआ है साथ में हरदम,
रैना"तभी हम बा
No comments:
Post a Comment