दोस्तों देखना ख़ास आप के लिए
आइना देख कर शरमाया न करो,
इस कदर खुद पे इतराया न करो।
वक़्त की चाल सब को बेचाल करे,
खूब दिलकश अदा इठलाया न करो।
दूर बैठा हुआ कोई सोच रहा,
नाज़ नखरें हसीं दिखलाया न करो।
बददुआ से बचो वरना ख़ाक उड़े,
दिल दुखी को कभी तड़फ़ाया करो।
ये जमाना शक़ी इसकी गौर करे,
बेवजह कर हया मुस्काया न करो।
चार दिन की बची रैना"शाम भली,
अब लगी है लगन बहकाया न करो। रैना"
94160 76914
No comments:
Post a Comment