Saturday, March 12, 2016

गिरगट ने रंग बदलना छोड़ दिया,
कछुऐ ने धीरे चलना छोड़ दिया,
परवाने ने भी जलना छोड़ दिया,
डेक के पेड़ ने बढ़ना छोड़ दिया।
आखिर क्यों ??????
गिरगट --?? नेता जी है रंग बदलने के लिये।
कछुआ--??सरकारी काम है धीरे चलने के लिये।
परवाना--??देश में नफरत की आग है जलने के लिये।
डेक का पेड़ --??महंगाई है अब बढ़ने के लिये। रैना"




No comments:

Post a Comment