Friday, March 18, 2016

जब जब हुई धर्म की हानि देश का हुआ नुकसान है,
तब तब निज हित छोड़ साथ खड़ा हुआ हिंदुस्तान है।
जिस देश में रहता हो और उस देश की न जय बोले,
ऐसा इन्सान धोखेबाज़ फ़रेबी गद्दार ओ बेईमान है।
जात धर्म की बात तो होती पर देश भक्त तो सारे हैं,
उसको मजा चखायेगें जो देश का करता अपमान है।
भारत वासी मिल कर अब गद्दारों को मार भगायेंगे,
देश के खातिर हम सब एक यही हमारी पहचान है।
पेट में उनके दर्द जो पकिस्तान के हमदर्द प्यारें हैं,
उन्हें मिटाने को आया देश भक्ति का तूफान है। रैना"


No comments:

Post a Comment