वैष्णो माँ की जय
करो उपकार मेरी माँ,
हमें दो प्यार मेरी माँ,
बहुत भटके परेशानी,
करो उद्धार मेरी माँ।
करो कम बीच की दूरी,
गिरे दीवार मेरी माँ।
दवारे खोल किस्मत के,
करे दीदार मेरी माँ।
जमाना को गिला मुझ से,
रहा बेकार मेरी माँ।
सुमन श्रदा के मैं लाया,
करो स्वीकार मेरी माँ।
सुप्रभात --जय जय माँ
No comments:
Post a Comment