माँ वैष्णो की जय
माँ का जयकारा जो बोलेगा प्रेम से,
मन के बंद दरवाजे खोलेगा प्रेम से।
फिर तो जिंदगी में आये न कोई कमी,
जो अपने तराजू में सच तोलेगा प्रेम से।
मन के घर उजाला ओ होगी रौशनी,
धर्म के रस्ते पे गर हो लेगा प्रेम से।
रैना"की तलाश तो तुझ पे आ खत्म,
माँ होगी तेरी कृपा तो सो लेगा प्रेम से। रैना"
सुप्रभात जी -------------जय जय माँ
माँ का जयकारा जो बोलेगा प्रेम से,
मन के बंद दरवाजे खोलेगा प्रेम से।
फिर तो जिंदगी में आये न कोई कमी,
जो अपने तराजू में सच तोलेगा प्रेम से।
मन के घर उजाला ओ होगी रौशनी,
धर्म के रस्ते पे गर हो लेगा प्रेम से।
रैना"की तलाश तो तुझ पे आ खत्म,
माँ होगी तेरी कृपा तो सो लेगा प्रेम से। रैना"
सुप्रभात जी -------------जय जय माँ
No comments:
Post a Comment