Saturday, January 31, 2015

 राहे इश्क पे मत चलना,
गर जो चले तो मत ड़रना। रैना













'

tu meri jndgi me

तू मिरी जिन्दगी में शामिल है,
दिल से जुदा करना मुश्किल है,
तेरी हर खता माफ़ की हमने,
यार चाहे तू "रैना"का कातिल है। रैना"


Friday, January 30, 2015

यार घर का पता तो बता,
सुन जरा रास्ता भी दिखा,

भटकता ही रहूं गा यहां,
 तू मुझे



Thursday, January 29, 2015

je tere jeha sanu

ik punjabi git

je tere jeha sanu koi hor n milda,
fer tainu te aassa bhula dena si,
dil de frem cho kad raina"di foto,
kise hor da hi foto sja dena si."  raina"

saki ne aajkal pilana

रैना की कलम से दोस्तों की नजर देखता हूं
दोस्तों को कितनी पसंद आती है ये रचना ??????

साकी ने आजकल पिलाना छोड़ दिया है,
हमने ने भी मैखाने में जाना छोड़ दिया है।
अब बेवफा दोस्तों की बाढ़ सी आ गई,
हर किसी को दोस्त बनाना छोड़ दिया है।
सच आतिशे इश्क में दिल राख हो गया,
मस्त हुये राख को जलाना छोड़ दिया है।
जिसको उठाओ वो आ सिर पे बैठता,
हमने अब गिरते को उठाना छोड़ दिया है।
अब शराफत की किसी को कदर ही नही,
इसलिये "रैना"ने जमाना छोड़ दिया है। रैना"


आज का इन्सां मजबूर बहुत है,
पास होकर खुद से दूर बहुत है ,
गम मिले हरदम बेजार रहे है,
फ़क़त कहने को मशहूर बहुत है।रैना"

दिल का सौदा  मत करना,
तुझको पछताना पड़े वरना,
क्योकि ये बदला सा दौर है,
आँख कही दिल कही और है। रैना"


log khte

पास होकर भी दूर रहता,
तू बता क्यों मजबूर रहता,

दिल के इक कोने अब भी उठता धुंआ,
वैसे मुद्दत हो गई चिराग बुझे हुये। रैना"

जिन्दा दिल इन्सां मुश्किल,बाधा हटा लेता है,
वैसे भी बाढ़ का पानी तो रस्ता बना लेता है। रैना"

कड़वा सच
अपने देश की सेवा  करना चाहता हूं,
सीमा पर दुश्मन से लड़ना चाहता हूं।
लेकिन मैं क्या करू बहुत मजबूर हूं,
बेरोजगारी झेल रहा गम से चूर चूर हूं।
ऐसी हालत में देश सेवा बारे सोचना?????
बड़ा मुश्किल है????????
क्योंकि भूखे पेट तो भजन भी नही होता। रैना"
 

Wednesday, January 28, 2015

jo hwa me udte hai

 जो भी हवा में उड़ते है,
वो जल्द नीचे गिरते है।
इन्सां बना चलने के लिये,
पंख मिले न उड़ने के लिये।
इसलिये रैना"तू मत उड़ना,
धरती पे सम्भल के चलना।
मिट्टी का मिट्टी ठिकाना है,
तुझे लम्बी तान के सो जाना है।
मतलब की ये सारी दुनिया,
गिरगट सी बदले न्यारी दुनिया।
रैना"इतना सा तू  काम करले,
आगे का कुछ इंतजाम करले। रैना"

 जीने की क्या बात करू,
ऐसा लगता जैसे खुद पे एहसान कर रहा हूं। रैना"

सर्दी के बारे में मत पूछो,
सर्द मौसम मेरी जान का दुश्मन है,
क्योकि उनकी याद बहुत आती है। रैना"

चार कन्धों की सवारी कर गये होते,
फेसबुक न होती तो मर गये होते। रैना"

मैं लिखता नही करता हूं इबादत,
इबादत में गुस्ताखी नही होती। रैना"

प्यारे मन के बहुत सच्चे लगते है,
खिलते फूल बहुत अच्छे लगते है। रैना"

Monday, January 26, 2015



मां सुन ले मेरे मन की पुकार,
हम चाहते मईया तेरा प्यार,
भक्तों को न खाली लौटाओ,
मां मेरी अर्ज करो स्वीकार।
अर्ज करो स्वीकार -----
बेवफा दुनिया छल है करती,
अपनी यहां कोई बात न बनती,
जोड़ो चरणों से मन के तार।
अर्ज करो स्वीकार --------रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय

ab aadmi kmjor

अब आदमी कमजोर है,
दिल पे न चलता जोर है।
शिकवा गिला किस बात का,
बद बेवफ़ा ये दौर है।
आबाद होठों पे हंसी,
 दिल में बसा यूं चोर है।
रैना"कभी तू सोचना,
मन्जिल तिरी किस और है। रैना"
टूटा हुआ ये दिल मिरा बिखर जायेगा,
गर जो करे तू कर्म फिर संवर जायेगा। रैना"
कस्बा बराड़ा की शान में एक गीत
ये टूटी फूटी सड़के गलियों का बुरा हाल,
बराड़ा में हर तरफ है गंदगी का धमाल।
 बेचारी जनता की जुबां पे एक ही सवाल,
सीवरेज की मांग करते हो गए बीस साल।रैना"


कमाल है कमाल यहां जीना है मोहाल।



Sunday, January 25, 2015

dekho to shi ye


मां तो ममता का खजाना है,
मां ने हर हाल फर्ज निभाना है,
रौशनी नसीब होगी ये न सोचे,
मां ने तो दीपक को जलाना है।
मां का किरदार बड़ा कठिन है,
गम सह कर भी मुस्कराना है ,
मां के तप  की कीमत कम हुई,
जबसे होने लगा मार्डन जमाना है।
रैना"तूने इस दुनिया से क्या लेना,
तूने तो मां बाप का कर्ज चुकाना है। रैना"

सुप्रभात जी। .... जय जय मां
TASVEER KUCHH KAHTI HAI "

दहशतगर्दों ने उझाड़ दी बस्तियां,
तैरे झील में  अब  सूनी कश्तियां,
कुछ ऐसा ही मेरे मन का मंजर है,
आंखें सूखी दिल की जमीं बंजर है।
इंतजार है वो बहार फिर आएगी,
फूल खिलेंगे खुशबू महक जाएगी। रैना"

rat bhar sone

Radeef Nibhaaiye(Post on 25&26)
---------------------------------------
RAAT BHAR
रात भर जागने की सजा मिल गई,
इश्क की राह में है कजा मिल गई,
क्यों गिला किसलिये हम करे ये बता,
जिन्दगी ही हमे बेवफा मिल गई। रैना"

रात भर याद से बात करते रहे,
ख्याल बैठे मुलाकात करते रहे,
कशमकश में कटी क्या करे जिन्दगी,
नैन बेताब बरसात करते रहे। रैना"

तुझसे बिछुड़े रोते रहे रात भर,
हम दागे दिल धोते रहे रात भर,
शिकवा तुझसे हमको यही है गिला,
गम दे कर तुम सोते रहे रात भर। रैना"

 रोता रहा बच्चा मां जागती रही रात भर,
रब से दुआ भिक्षा ही मांगती रही रात भर,
मौला गरीबी मत देना कभी किसी यार को,
मां भूखे बच्चे के लिए भागती रही रात भर। रैना"

काश होता कोई हमे चाहने वाला,
सांस के जैसे साथ हो निभाने वाला,
अब भरोसा कैसे करे तो किसी पे रैना"
जो मिले वो निकले



 

Saturday, January 24, 2015

dost mera mujhe

दोस्तों की नजर अपना गम??????
दोस्त मिरा मुझको दगा दे गया,
बेदर्द गम आहे कजा दे गया,
वो छीन कर रैना" ख़ुशी ले गया,
अफ़सोस रोने  की सजा दे गया। रैना"




तू ही मन्जिल साहिल है,
फिर भी भटका ये दिल है ,
तेरे चर्चे  महफ़िल में,
हर जिंदगी में शामिल है।
समझा मैंने जाना है,
तुझसे ही सब हासिल है।
तुझसे शिकवा क्या करना,
रैना"खुद का कातिल है। रैना"




Friday, January 23, 2015

कला की देवी मां सरस्वती लाज मोरी रख लीजै
मैं अज्ञानी न समझ हूं बालक मुझ पर किरपा कीजै।
सुर और ताल का ज्ञान न मोहे कड़वी मोरी वाणी,
कंठ विराजो माँ कल्याणी ज्ञान का वर मोहे दीजै।
लाज मोरी रख लीजै ----------------रैना"
मेरी ख़ुशी का इक वही पल था क़ातिल मेरा..
जब था बहुत ही पास मेरे तो साहिल मेरा..

shikayto


MISRA-E-OOLA" / " MISRA-E-SANI" PROGRAMME KE मिले कही जब यही बस गिला करे अक्सर,
शिकायतों का मज़ा भी नहीं रहा अब तो। रैना"

अब चल रहे है "रैना" मिरी जिन्दगी के साथ,
वो पढ़ रहे है मुझको बड़ी सादगी के साथ। रैना"


तेरी किस अदा की करे हम तारीफ,
तेरी हर अदा ही कबील-ए- तारीफ है। रैना"

Thursday, January 22, 2015

मुख जब मैं खोलू,जय जय माँ बोलू,
यही मेरा अरमान, मां का गुणगान। 
जय मां वैष्णो रानी,जगकल्याणी,
आया तेरे द्वार,विनती करो स्वीकार,
बख्शो अपना प्यार,करना न इंकार। 
होगी तेरी किरपा आश विश्वास मां,
बुझेगी मेरी अखियों की प्यास मां,
करो मां मेरा उद्धार,भव से करदो पार। 
जय मां वैष्णो रानी,जगकल्याणी,
करना नही इंकार --------जय जय मां
पास तेरे आने का बहाना न मिला,
रात दिन ढूंढा है पर ठिकाना न मिला,
तू रहे किस बस्ती में किसी को न पता,
दे पता तेरा कोई सयाना न मिला। रैना"दिल
गुस्ताखी माफ़
दिल्ली में आजकल फिर मफरल की धूम है,
लोग उसे चाहते तो है लेकिन डरते भी है,
कही फिर छत पे चढ़ के भाग न जाये। रैना"

itna hwa me

 हवा में उड़ना अच्छा नही  होता,
अकड़ के चलना अच्छा नही होता,
मिले जो गम घबराना नही "रैना"
गमी में रोना अच्छा नही होता। रैना"

अपनी ख़ुशी से दुश्मनी गम से दोस्ती है,
हम हाल से बेहाल है

पास तेरे आने का बहाना न मिला,
रात दिन ढूंढा है पर ठिकाना न मिला। रैना"
 
चार पल तू बन्दगी करले,
सुरखरू ये जिन्दगी करले।
गर तमन्ना है मिले उसको,
फ़कत खुद से दोस्ती करले।
साफ आयेगी नजर दुनिया,
दूर मन की गन्दगी करले।
तब कटेगी चैन से बाकी,
साथ अपने सादगी करले।
यार तेरा प्यार मांगे है,
छोड़ दुनिया आशकी करले। रैना"

Wednesday, January 21, 2015

hm ptthar uchhalte

UNWAN........PATTHAR....
हम पत्थर उछालते रह गये,
शीशे तो टूटे नही अफ़सोस सिर फूट गया। रैना"

teri tarif

जितनी करे तारीफ उतनी ही कम है,
तेरे ही दम से मां रैना" का दम है।
बख्शा तूने सबकुछ तेरी मेहरबानी,
शेरोवाली मां मेरी वैष्णो महारानी।
ख़ुशी तमाम मगर मन में उदासी है,
दर्शन को तेरे मेरी अंखियां प्यासी है।
कहने को उजाला वैसे गुप अन्धेरा है,
मां परेशां भक्त्त तेरा ढूंढता सवेरा है।
वैष्णो मां जब तेरा दीदार हो जायेगा,
गम का काला बदल झट छट जायेगा।
आरजू तमन्ना यही रैना"की हसरत,
मां दे दे दीदार बदल भक्त की किस्मत। रैना"


ये बुझाये से बुझ सके ना कभी
आतिश ए इश्क जब लगी है जनाब

जो मिटा दे अंधेरा जेहन का
इल्म की ऐसी रोशनी है जनाब

रोग से ग्रस्त जिन्दगी है जनाब,
हर तरफ फैली गन्दगी है जनाब,
भूल जाते है फर्ज अपना हिसाब,
काम संत का तो बन्दगी है जनाब। रैना"

कड़वा सच 
बेटी बचाओ नारे के भेंट चढ़ गई,??????
शहर की सारी दीवारें??????
दीवारों के उस तरफ से बेटी की चीखें सुनाई दे रही है।रैना"

दिल पे बर्फ जमी सी रहती,
क्यों आंख में नमी सी रहती,
सबकुछ मिला हुआ हासिल है,
एहसास कुछ कमी सी रहती। रैना"







 
 दोस्तों आप की तव्वजो चांहूगा 
भीड़ के इस जंगल में इन्सानों की कमी बहुत,
तोते पौथी रटते है पर विद्वानों की कमी बहुत,
मन की बंजर धरती पे पुष्प प्रेम के खिले कैसे,
गुलशन वीरान हो रहे बागवानों की कमी बहुत। रैना"
 

Monday, January 19, 2015

bhle ho hadsa lekin

इक शेर दोस्तों के नाम
भले हो हादसा लेकिन भला ये काम हो जाये,
तमन्ना है यही अपनी शहर में नाम हो जाये। रैना"

एक सेल्जमैन ने दुकानदार से पूछा ?????
भाई ये बताओ तुम्हारे यहां ???
कन्घों की बहुत सेल है?????
इस का क्या कारण है।
दुकानदार -हमारे इस सैक्टर में ?????/
गंजों की भरमार है। रैना"

Sunday, January 18, 2015

पंख फूटते हसरत जवां हो गई है ,
बेताब है मन आसमां छूने को,
हसरत जवां अफ़सोस तूने सुध नही ली मेरी,
अब सूखने को झील आँखों की
DOSTON ! MONDAY / TUESDAY : ... " TASVEER KUCHH KAHTI HAI "
वाह क्या खूब है करिश्मा ऐ कुदरत,
देख पंख है लगे मेरे अरमानों को। रैना"

meri maa chinta meri

जय जय मां की
अम्बे मां चिंता मेरी दूर करो,
टूट चुके और न मजबूर करो।
एक जाये दूसरा चला आये,
गम से इस कदर न चूर करो।
मिले चैन से चाहे रूखी सुखी,
बख्शो ख़ुशी चाहे न मशहूर करो।
लगे लगन तेरे नाम की माता,
इल्तजा है  इतना तो जरूर करो।
खुश रहे फेसबुक के दोस्त मेरे,
"रैना" की अर्जी माँ मन्जूर करो। रैना"
सुप्रभात जी -----------जय जय मां

armanon ko

पंख फूटते हसरत जवां हो गई है ,
बेताब है मन आसमां छूने को।
अफ़सोस तूने सुध नही ली मेरी,
अब सूखने को झील आँखों की

Saturday, January 17, 2015

naam maa ka liaya

मां मेरी शेरावाली,मां मेरी मेहरावाली,
चिंता फ़िक्र दूर करो मां मेरी परेशानी।
हम बच्चे हैं गलती अक्सर कर देते है,
माफ़ कर देना मां गर कोई हुई नादानी।
यही आरजू, जुस्तजू, हसरत, तमन्ना,
तेरी भक्ति में गुजरे मां बाकी जिंदगानी।
इस महफ़िल में अपनी दाल न गलती,
ठगी ठोरी करती ये दुनिया बेईमानी ।
रैना"दुखी भटक रहा तलाश में तेरी,
तूने भी मेरी मां उसकी पीर न जानी। रैना"
सुप्रभात जी -----------जय जय मां

दिन रात मां मेरी दुआ मांगती,
मैं बेवफा तो भूल बैठा सभी,
माँ की कुरबानियां। "रैना"
 मस्त शायर लिखता न करता इबादत ,
मेरी कलम के दीवाने उसके आशिक हैं। रैना"

बेटियों की शान में कविता
बेटी बचाओ के नारे मचा शोर है,
वो ही मचाये शोर जो बड़ा चोर है।
नासमझों गर बेटियों को बचाना है,
फिर बेवजह  झूठा शोर न मचाना है।
बेटियों को खूब पढ़ाना लिखाना है,
पढ़ा लिखा बेटी को आगे बढ़ाना है।
बेटी को पूरा मान सम्मान दिलाना है,
सारे समाज को इस बारे जगाना है।
जब सारा देश समाज समझ जायेगा,
फिर कोई अजन्मी की बलि न चढ़ायेगा।
इसलिए रैना"कहता बेजा शोर न मचाओ,
बेटी बचाने से पहले कुरीतियां मिटाओ।
फिर अजन्मी को कोई न मारे गा। रैना"

Friday, January 16, 2015

rajneta

दोस्तों गौर फरमाना
राजनेता गर संभल जाये,
नेक रस्ते पर निकल जाये,
लोग समझे फर्ज अपना तो
देश का नक्शा बदल जाये। रैना"
प्यार की जब है शमा जलती,
ठोस दिल भी फिर पिघल जाये।
हम सबर कब तक यूं करेंगे,
दम न अपना ही निकल जाये।
 तू कभी उसका ज़िकर कर ले,
तोड़ बन्धन कुछ फ़िकर कर ले। रैना"
सुप्रभात जी ---------------जय जय मां


SATURDAY / SUNDAY : ... " UNWAAN " PROGRAMME KE TAHAT ...
DOSTO ! AAJ KAA " UNWAAN " TOPIC HAI .." Duaa " ( दुआ )
बेवफा बस यही वफ़ा करदे,
मेरे मरने की तू दुआ करदे।
साथ औरों का भी निभा लेना,
पहले हस्ती मिरी फना करदे। रैना"

इस कदर बदली हवा क्यों है,
फूल नफरत का खिला क्यों है।
गैर अपने खास बन बैठे,
यार अपनों से गिला क्यों है।रैना"





Thursday, January 15, 2015

मां बाप हर दर्दो गम सहने को तैयार,
बेटे माने मां बाप को सिर चढ़ा भार,
मत बेअदबी कर बुजुर्गों की "रैना"
होने वाला तू भी बुजुर्गों में सुमार। रैना"
सुप्रभात जी --------जय जय मां

वादा करके मैं ही भूला हूं ,
माफ़ करदे इस गुनहगार को। रैना"
यही रहा गिला हमें,
कभी नही मिला हमें,
नसीब में न मय लिखी,
सनम जहर पिला हमें।
अर्ज यही करे तुझे,
अभी शमा जला हमें।
रहे निशां गरीब का,
नही गिला मिटा हमें। रैना"

कोई यहां अपना नही,
ये जिन्दगी सपना नही।
जाना बहुत ही दूर है,
कोई यहां बचना नही। 
झूठे  फरेबी लोग है,
उम्मीद कुछ रखना नही।
अरमान अक्सर टूटते,
फिर भी कभी रोना नही।
"रैना"अभी काली सही,
गम से कभी डरना नही। रैना"


हम रात भर रोते रहे,
वो चैन से सोते रहे।
पत्थर रहे हम तोड़ते,
गम का वजन ढोते रहे।
कैसा गिला क्यों किसलिये ,
ये हादसे होते रहे।
अफ़सोस करते रह गये ,
हम दाग ही धोते रहे।
रैना"उसी को फल मिले,
है बीज जो बोते रहे। "रैना"
 MISRA-E-OOLA" / " MISRA-E-SANI" PROGRAMME KE TAHAT...
 कभी तुम मेरे -------------बारे में ----------फ़िकर ही मत करना ,
हवा का क्या है, ................ वो चाहे ............ जिधर का रुख कर ले )







Wednesday, January 14, 2015

harpal bha

 हरपल भगा रहा है दौलत के लिये,
 कुछ वक़्त निकाल इबादत के लिये ,
ये नफरत के बीज तू क्यों बो रहा है,
उसने भेजा है रैना"मोहब्बत के लिये। रैना"
सुप्रभात जी -------जय जय मां
Qaafiya .....Radeef

मैंने किया इन्तजार कुछ देर,
तूने किया बेकरार कुछ देर,
तोड़े बंधन फासला न दीवार ,
आओ करे प्यार यार कुछ देर। रैना"

गम से मिलना छोडा हमने,
ख़ुशी से नाता जोड़ा हमने। रैना"

rat ab din

आँखों में सपने है,
संभाल के रखने है,
"रैना" पूरे करेंगे अरमान,
कैद करे मुठ्ठी में जहान।"रैना"



Monday, January 12, 2015

ambe chrno se lga le

अम्बे चरणों से अब लगा ले,
अम्बे हमें अपना दास बना ले,
राहों में बेबस भटके है "रैना";
अपने बच्चे पे कर्म कमा ले। रैना"


tere khwabo



जिन्दगी के सफ़र में,
है मजा तो सबर में।
गौर कर ध्यान भी तू,
कैद उसकी नज़र में।
क्या यहां कुछ नही है,
घर उसी के नगर में।
इश्क की राह मुश्किल,
दुःख मिले इस डगर में।
सोच "रैना"कभी तो,
क्या मिला  इस शहर में। रैना"
सुप्रभात जी ----जय जय माँ

Sunday, January 11, 2015

apna bhi kuchh

अपना भी कुछ ख्याल करना,
खुद से बस यही सवाल करना,
तू यहां किसलिए क्यों आया है,
आखिर खोया क्या तूने पाया है। रैना"
सुप्रभात जी -------जय जय मां

Saturday, January 10, 2015

tkdir to tasvir

तक़दीर तो तस्वीर बदल देती,
पक्की लिखी तहरीर बदल देती,
ये खेल तो तकदीर का ही है,
अन्दाज अपना हीर बदल देती। रैना"
'' NAHIn ''

 चांदनी रात मुझको नही भाती,
 रात भर आंख जो लग नही पाती। रैना"


Friday, January 9, 2015



 MISRA-E-OOLA’ par ek koshish .

शांत समुंदर कैद --------तो इस दिल में है,

सिरफिरा तालाब ......... किस हलचल में है , 
 रैना"

tune mujhe apnaya hai

दोस्तों की नजर
उसने हमें बनाया है,
रोशन जहां दिखाया है।
उसकी कर्म नवाजी है,
जीवन हसीं बनाया है।
फिर भी खफा नही हमसे,
हमने उसे भुलाया है।
सोते रहे नही जागे,
उसने हमें जगाया है।
अफ़सोस हम नही माने,
उसने बहुत मनाया है।
"रैना" गुमां नही करना,
 ये जिस्म भी पराया है। रैना"
सुप्रभात जी   जय जय माँ

tu mere pas nhi hota

 बेशक तू मेरे पास नही होता ,
मगर दिल उदास नही होता,
क्योंकि बसे हो मेरी सांसों में,
दूरी का एहसास नही होता। रैना"
क्यों रूठे रहते हो कुछ तो बोलो  ,
दिल में रहना है दरवाजा खोलो। "रैना"

दोस्तों की नजर
गम देना तेरी फितरत है,
सह लेना अपनी आदत है।
बेदर्दी तू कब समझेगा,
मुझको तुझसे मोहब्बत है।
दिन में भी अन्धेरा सा है,
बस्ती की ऐसी हालत है।
उड़ने वाले के पर कतरे,
सच बोलो आती सामत है।
रैना"को दिन से क्या लेना,
उससे मिलने की हसरत है। रैना"

"रैना"तरकश में कुछ तीर बचा के रखना,
क्योंकि तरकश खाली होते ही ????
दोस्तों के भी मिजाज बदल जाते है। रैना"

Thursday, January 8, 2015

dil me utar kar dekho

क्यों रूठे रहते हो कुछ तो बोले ,
दिल में रहना है दरवाजा खोले,

2122 - 2122 - 2122 
 राज जाना ही नही है जिन्दगी क्या,
बेवजह उलझे रहे बारीकियों में।

टपोरी शेर
हमे रुमाल के जैसे इस्तमाल मत करना,
दिल के घर में बिछा ले गलीचे के जैसे। रैना"

जिंदगी के सफर को क्या नाम दू,
अब तलक तो तन्हाई में कटी है। रैना"

 भला प्यार कैसे बच जाये ख़ालिस,
जब इंसानों में मिलावट होने लगी ऱैना"
 है गम ये नही तू दगा दे गया,
अफ़सोस रोने की सजा दे गया। रैना"

Sunday, January 4, 2015

sath rhte ho par



 नही कोई यहां अपना यही है सच जमाने का,
गिला फिर किसलिये करना यही तो हाल सबका है। रैना"
सुप्रभात जी------------------------जय जय मां

हिंदी से इस कदर प्रेम है हमें,
लिखने बोलने से संकोच नही करते। रैना"

tainu sade te aetbar kde hovega ke nhi,
bedrda sade nal pyar kde hovega ke nhi,
baithhe ha buae te aakhiya bichha ke,
raina nu tera didar  kde hovega ke nhi ".raina" 

मजबूरी है ???????
अंग्रेजी से प्रीत लगाउँगा,
लेकिन हिन्दी मेरी मां है ???
मां को हरगिज न भुलाऊगा। रैना"

tanha hai

तन्हाई का संग रस्ता भी मुश्किल,
मन्जिल से दूरी घबराता है दिल,
फिर तो टूटे ना आशा की डोरी,
गर जो तू गम में हो जाये शामिल। रैना"

हम फ़िदा है तुझ पे दीवाने के जैसे,
तू मिले अक्सर हमसे बेगाने के जैसे ,
गर हमें अजमाना जलो शमा बन के,
हम भी जल जायेगे परवाने के जैसे। रैना "
हुस्न इश्क के जलवे मस्त अदायें,
उड़ उड़ जाये मन काबू में न आये,
सुहाना सफर ओ मस्ती का आलम,
काश ऐसे सारी जिंदगी गुजर जाये। रैना"

न आईने  को बार बार देखा  कीजिये,देखो तो गौर कर जरा सोचा कीजिये,
क्या खोया क्या पाया कुछ हिसाब कर,
दिल के घर का भी कभी मौका कीजिये। रैना"

Saturday, January 3, 2015

मुक्तक मेला 30 शनिवार 03/01/2015
आज का मुक्तक आप सब को समर्पित
2 2 1 2 / 2 2 1 2 / 2 2 1 2 / 2 2

 मन में बसे हो तुम विदा होना नही साजन ,
हम तो तिरे अपने जुदा होना नही साजन,
"रैना" दिवाने प्यार की ही मांगते भिक्षा,
गर हो खता तो तुम खफा होना नही साजन। रैना"

बच्चे अब तो सुर में रो भी नही पाते,
मां हाथ में मोबाईल फोन थमा देती है। रैना"
मिसरा -1 
कोई मेहमां जो आता है तो क़िस्मत लेके आता है
1222 1222 1222 1222


नही कोई किसी को यूं पिलाता कुछ खिलाता है,
उसी पे मर मिटे "रैना" जहां कुछ नज़र आता है।
यही फितरत हुई अन्दाज बदले इस जमाने का,
जहां से कुछ मिले हासिल उसी से दिल लगाता है।रैना"
 गुस्ताखी माफ़ 
खूबसूरत हो बहुत हसीन भी हो,
कुरमुरी सी तुम नमकीन भी हो।
इतनी हसीन अदाएं दिखाया न करो,
दिल जलो को यूं और जलाया न करो। 
हुस्न की बातें खलेआम न कहा करो,
बुरी नजरो से जरा बच के रहा करो। रैना"

Friday, January 2, 2015

mire dil me

कोई मेहमां जो आता है तो क़िस्मत लेके आता है
1222 1222 1222 1222

नही कोई किसी से दिल नही
पुराना ही सही अंन्दाज अपना तो न्यारा है,
वफ़ा करना निभाना जान से दोस्त प्यारा है। रैना"

यहां कोई किसी का कुछ लेता नही है,
दगा भाग्य में लिखा

wkt ke choton ne

जीवन का रूप सजाना मुश्किल है,
कुछ करके भी दिखाना मुश्किल है,
तूने रंगशाला में भेज तो दिया पर,
अब  किरदार निभाना मुश्किल है।
बेशक फ़िलहाल मिलावट का दौर है,
अफ़सोस दिल भी लगाना मुश्किल है। 
गरीब मां बच्चे को दूध पिलाये कैसे,
दो वक्त की रोटी खाना मुश्किल है।
"रैना"हम तो वहां चले ही जाते पर,
मर्जी से टिकट कटाना मुश्किल है।

Thursday, January 1, 2015

aa gya nya sal

आ गया नया साल,कमाल है कमाल।
लगे रहे पूरा साल ,सुलझा नही सवाल।
कमाल है कमाल।
महंगाई ने धो डाला,बीवी खींचे है खाल।
कमाल है कमाल।
जनता के पीलापन,नेता के  गाल लाल।
कमाल है कमाल।
पाकिस्तानी लड़ते,बने  आतंकी ढाल।
कमाल है कमाल।
दिल बचा के रखना, इश्क करे कंगाल। 
कमाल है कमाल।
 कैसे गीत हो गए,कोई सुर न ताल।
कमाल है कमाल।
चार पैसे आ गये, रैना" की बदली चाल।
कमाल है कमाल। "रैना"