मां मेरी शेरावाली,मां मेरी मेहरावाली,
चिंता फ़िक्र दूर करो मां मेरी परेशानी।
हम बच्चे हैं गलती अक्सर कर देते है,
माफ़ कर देना मां गर कोई हुई नादानी।
यही आरजू, जुस्तजू, हसरत, तमन्ना,
तेरी भक्ति में गुजरे मां बाकी जिंदगानी।
इस महफ़िल में अपनी दाल न गलती,
ठगी ठोरी करती ये दुनिया बेईमानी ।
रैना"दुखी भटक रहा तलाश में तेरी,
तूने भी मेरी मां उसकी पीर न जानी। रैना"
सुप्रभात जी -----------जय जय मां
चिंता फ़िक्र दूर करो मां मेरी परेशानी।
हम बच्चे हैं गलती अक्सर कर देते है,
माफ़ कर देना मां गर कोई हुई नादानी।
यही आरजू, जुस्तजू, हसरत, तमन्ना,
तेरी भक्ति में गुजरे मां बाकी जिंदगानी।
इस महफ़िल में अपनी दाल न गलती,
ठगी ठोरी करती ये दुनिया बेईमानी ।
रैना"दुखी भटक रहा तलाश में तेरी,
तूने भी मेरी मां उसकी पीर न जानी। रैना"
सुप्रभात जी -----------जय जय मां
No comments:
Post a Comment