Wednesday, January 21, 2015

teri tarif

जितनी करे तारीफ उतनी ही कम है,
तेरे ही दम से मां रैना" का दम है।
बख्शा तूने सबकुछ तेरी मेहरबानी,
शेरोवाली मां मेरी वैष्णो महारानी।
ख़ुशी तमाम मगर मन में उदासी है,
दर्शन को तेरे मेरी अंखियां प्यासी है।
कहने को उजाला वैसे गुप अन्धेरा है,
मां परेशां भक्त्त तेरा ढूंढता सवेरा है।
वैष्णो मां जब तेरा दीदार हो जायेगा,
गम का काला बदल झट छट जायेगा।
आरजू तमन्ना यही रैना"की हसरत,
मां दे दे दीदार बदल भक्त की किस्मत। रैना"


No comments:

Post a Comment