जीवन का रूप सजाना मुश्किल है,
कुछ करके भी दिखाना मुश्किल है,
तूने रंगशाला में भेज तो दिया पर,
अब किरदार निभाना मुश्किल है।
बेशक फ़िलहाल मिलावट का दौर है,
अफ़सोस दिल भी लगाना मुश्किल है।
गरीब मां बच्चे को दूध पिलाये कैसे,
दो वक्त की रोटी खाना मुश्किल है।
"रैना"हम तो वहां चले ही जाते पर,
मर्जी से टिकट कटाना मुश्किल है।
कुछ करके भी दिखाना मुश्किल है,
तूने रंगशाला में भेज तो दिया पर,
अब किरदार निभाना मुश्किल है।
बेशक फ़िलहाल मिलावट का दौर है,
अफ़सोस दिल भी लगाना मुश्किल है।
गरीब मां बच्चे को दूध पिलाये कैसे,
दो वक्त की रोटी खाना मुश्किल है।
"रैना"हम तो वहां चले ही जाते पर,
मर्जी से टिकट कटाना मुश्किल है।
No comments:
Post a Comment