माँ ही करेगी उद्धार बेडा पार,
सुने गी पुकार,करेगी उपकार,
तू सच्चे मन से बोल इक बार।
जय जय माँ,जय जय वैष्णो माँ -----
दुःख हरती माँ,सुख करती है,
भक्तों की खाली,झोली भरती है,
मईया अर्ज करेगी स्वीकार।
तू सच्चे मन से बोल इक बार।
जय जय माँ,जय जय वैष्णो माँ -----
आदिशक्ति माँ के सारे रंग है,
रंग बदरंग सारे उसके ही ढंग है,
रैना"जोड़ ले मन के तार।
तू सच्चे मन से बोल इक बार,
जय जय माँ जय जय वैष्णो माँ --रैना"
सुप्रभात जी -----जय जय माँ
No comments:
Post a Comment