कटे पर परिन्दें क्या कभी उड़ पायेंगे,
सियासत में खोटे सिक्कें चल जायेंगे।
भिखारन को भेड़ियों ने नोच के मारा,
उसके भूखे बच्चें बेमौत मर जायेंगे।
बलात्कारी को होनी मौत की सजा,
लेकिन न संभव मसीहा उसे बचायेंगे।
गंगा सफाई की मुहीम फिर अधूरी है,
साफ हो कैसे कचरा गंगा में बहायेंगे।
अरबों खर्च के बाद भी अनपढ़ तमाम,
सरकार का दावा हर बच्चे को पढ़ायेंगे।
चंद दिनों में ही सड़क खस्ता हाल हुई,
सड़क अच्छी बने कमीशन कैसे खायेंगे।
देश भक्तों की कमी नही भारत देश में,
आये कोई खतरा हम सब एक हो जायेंगे। रैना"
सियासत में खोटे सिक्कें चल जायेंगे।
भिखारन को भेड़ियों ने नोच के मारा,
उसके भूखे बच्चें बेमौत मर जायेंगे।
बलात्कारी को होनी मौत की सजा,
लेकिन न संभव मसीहा उसे बचायेंगे।
गंगा सफाई की मुहीम फिर अधूरी है,
साफ हो कैसे कचरा गंगा में बहायेंगे।
अरबों खर्च के बाद भी अनपढ़ तमाम,
सरकार का दावा हर बच्चे को पढ़ायेंगे।
चंद दिनों में ही सड़क खस्ता हाल हुई,
सड़क अच्छी बने कमीशन कैसे खायेंगे।
देश भक्तों की कमी नही भारत देश में,
आये कोई खतरा हम सब एक हो जायेंगे। रैना"
No comments:
Post a Comment