तू बावफा तेरी नही कोई खता,
मुझको खबर तुझको पता मैं बेवफा।
वादे किये तोड़े सनम मस्ती रही,
सोचा नही खुद से किया मैंने दगा।
तू तू परे मैं मैं करे मन का पंछी,
दे दे उसे तू नाम की उसकी ग़िज़ा।
दूरी बढ़ी अपनी पड़ी दिल है जले,
मेरी तरफ़ कर दे कभी ठण्डी हवा।
रैना कहे कैसे रहे तेरे बिना,
पर्दा हटा मुखड़ा दिखा दिल की सदा।
/
मुझको खबर तुझको पता मैं बेवफा।
वादे किये तोड़े सनम मस्ती रही,
सोचा नही खुद से किया मैंने दगा।
तू तू परे मैं मैं करे मन का पंछी,
दे दे उसे तू नाम की उसकी ग़िज़ा।
दूरी बढ़ी अपनी पड़ी दिल है जले,
मेरी तरफ़ कर दे कभी ठण्डी हवा।
रैना कहे कैसे रहे तेरे बिना,
पर्दा हटा मुखड़ा दिखा दिल की सदा।
/
No comments:
Post a Comment