Friday, November 27, 2015

वैष्णो महारानी की जय जय जय जय
माँ वैष्णों तेरे संसार में ये क्या हो रहा है,
झूठा मौज करे सच्चा रो रहा है।
माँ ये क्या हो रहा है ----------------
मतलब को अब दोस्ती यारी,
शर्म उतार के बेच दी सारी,
चिंता कोई फ़िक्र न गहरी नींद सो रहा है।
माँ ये क्या हो रहा है ----------------
बेटा फर्ज से दूर भाई ने तोडा नाता,
पैसे से सब को प्यार ये क्या हो रहा माता,
रैना"चिंतित असुअन से आंखें भिगो रहा है।
माँ ये क्या हो रहा है ----------"रैना"
सुप्रभात जी ---------जय जय माँ

No comments:

Post a Comment