दोस्तों नये साल के उपलक्ष्य में
नये इस साल की सबको बधाई हो मेरे यारों,
ख़ुशी सबके लिये उसने सजाई हो मेरे यारों।
मिले बिछुड़े पुराने यार उल्फ़त की बहे गंगा,
कहीं हो जश्न शादी का सगाई हो मेरे यारों।
खत्म हो दौर मन्दी का मिटे चिन्ता परेशानी,
दुकानें चल पड़े अच्छी कमाई हो मेरे यारों।
रहे भूखा न कोई भी नया ये साल हो ऐसा,
दुखी मुफ़्लिस मरीजों की दवाई हो मेरे यारों।
करे रैना"गुजारिश दे सभी को दान भक्ती का,
भली माँ बाप की सेवा भलाई हो मेरे यारो। रैना"
नये इस साल की सबको बधाई हो मेरे यारों,
ख़ुशी सबके लिये उसने सजाई हो मेरे यारों।
मिले बिछुड़े पुराने यार उल्फ़त की बहे गंगा,
कहीं हो जश्न शादी का सगाई हो मेरे यारों।
खत्म हो दौर मन्दी का मिटे चिन्ता परेशानी,
दुकानें चल पड़े अच्छी कमाई हो मेरे यारों।
रहे भूखा न कोई भी नया ये साल हो ऐसा,
दुखी मुफ़्लिस मरीजों की दवाई हो मेरे यारों।
करे रैना"गुजारिश दे सभी को दान भक्ती का,
भली माँ बाप की सेवा भलाई हो मेरे यारो। रैना"
No comments:
Post a Comment